जिम कॉर्बेट पार्क में शुरू होगा मोदी ट्रेल, बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम जहां-जहां गए, उसे बनाया जाएगा टूरिस्ट स्पॉट
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेयर ग्रिल्स के साथ Man Vs Wild का जो एपिसोड किया था, उसे 2019 में 12 अगस्त को रात 9 बजे प्रसारित किया था. इस शो में पीएम मोदी ने पशु संरक्षण और पर्यावरण परिवर्तन को लेकर जागरूकता पर बात की थी. यह शो एक साथ 180 देशों में देखा गया था.
उत्तराखंड का पर्यटन विभाग जल्द ही मोदी ट्रेल शुरू करने जा है. यह ट्रेल जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंदर बेयर ग्रिल्स के साथ सर्वाइवल रियलिटी शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के एक विशेष एपिसोड के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देखी गई जगहों और गतिविधियों को कवर करेगा.
मोदी ट्रेल के तहत जिम कॉर्बेट के वाइल्ड लाइफ पर्यटक भी अब इसका आनंद उठा सकेंगे. इसके लिए पर्यटन विभाग ने स्थानों की पहचान करना शुरू कर दिया है. पर्यटकों के आने और ठहरने की व्यवस्था के लिए जगह भी तलाशना शुरू कर दी है.
फोन पर भी दिखाएंगे मोदी ट्रेल
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया, "2019 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी को डिस्कवरी चैनल के शो मैन वर्सेज वाइल्ड में बेयर ग्रील्स के साथ दिखाया गया था, जिसमें वह ग्रिल्स के साथ भाला बनाते हैं, बाघों के क्षेत्र में पैदल चलते हैं, नदी पार करते हैं और अपने अनुभव बताते हैं, यह सारे दृश्य लोगों ने भी देखे. मोदी ट्रेल के तहत वाइल्ड लाइफ के पर्यटकों को इन जगहों को दिखाया जाएगा.''
उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन पर हम मोदी ट्रेल दिखाएंगे और वाइल्ड लाइफ के पर्यटकों को इसका अनुभव करवाएंगे. मालूम हो कि बेयर ग्रिल्स ने उन्हें जीवित रहने के टिप्स दिए, देश की जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों की आवश्यकता पर चर्चा की.
गेम ऑफ थ्रोन्स टूर से आया आइडिया
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.