जिनकी जमीन से 50 साल से निकल रहा हीरा, वो क्यों रो रहे बदहाली के आंसू
Zee News
Diamond Mines: ज़ी न्यूज़ (ZEE NEWS) की टीम दिल्ली से तकरीबन 800 किलोमीटर दूर पन्ना जिले में पहुंची जहां पर बीते पांच दशक से भी ज्यादा समय से हीरे का खनन हो रहा है. हमारी एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट यहां के लोगों की कहानी बयां करती है.
नई दिल्ली: जिनकी जमीन हीरा उगल रही है, वो लोग मजदूरी के लिए दिल्ली और जम्मू जैसी जगहों पर पलायन कर रहे हैं. पिछले 50 वर्षों से इनकी जमीन से हीरा निकल रहा है, लेकिन फिर भी ये लोग बदहाली में जीने को मजबूर हैं. आज हम आपके लिए पन्ना के हीरा खदान से ज़ी न्यूज़ की एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट लेकर आए हैं, जो यहां के लोगों की कहानी बयां करती है. ज़ी न्यूज़ (ZEE NEWS) की टीम दिल्ली से तकरीबन 800 किलोमीटर दूर पन्ना जिले में पहुंची जहां पर बीते पांच दशक से भी ज्यादा समय से हीरे का खनन हो रहा है.More Related News