'जासूस नहीं हूं, बस एक ही गुनाह किया है...', ATS की पूछताछ के 3 दिन बाद सीमा का छलका दर्द
AajTak
UP ATS की पूछताछ के 4 दिन बाद सीमा हैदर ने 'आजतक' से बात की. इस दौरान वह इमोशनल हो गई. कहा कि हर कोई मुझे शक की नजर से देख रहा है. इसका मुझे दुख है. लेकिन मैं कोई जासूस नहीं हूं. मैं तो सिर्फ अपने प्यार यानि सचिन के लिए भारत आई हूं. बस एक गुनाह मैंने किया है कि मैंने भारत आने के लिए नेपाल का रास्ता चुना.
UP ATS की पूछताछ के तीन दिन बाद पाकिस्तानी सीमा हैदर (Seema Haider) मीडिया के सामने आई. 'आजतक' से इंटरव्यू में उसने खुलकर अपनी बात सामने रखी. बताया कि उससे ATS ने क्या-क्या पूछा. सीमा ने कहा कि दुख इस बात का है कि उसे शक की नजर से देखा जा रहा है. वो तो सिर्फ अपने प्यार यानि सचिन की खातिर भारत आई है. लेकिन लोग उसे जासूस समझ रहे हैं.
'आजतक' से बात करते-करते सीमा इमोशनल हो गई. उसने कहा, ''मेरा सिर्फ एक गुनाह है कि मैं पाकिस्तान से सीधे भारत नहीं आई. मैं भारत आने के लिए नेपाल का रास्ता पकड़ा. लेकिन मैं भी मजबूर थी. क्या करती. मैंने काफी ट्राई किया कि मुझे भारत का वीजा मिल जाए. लेकिन नहीं मिला. मैं पाकिस्तान में नहीं रहना चाहती थी. इसलिए मैं नेपाल के रास्ते भारत आ गई. बस यही मेरा एक गुनाह है.''
सीमा ने कहा कि मैं सचिन से बहुत प्यार करती हूं. सचिन भी मुझसे प्यार करते हैं. इसी प्यार की खातिर मैं यहां आई. सचिन को पाकिस्तान आने को तैयार थे. लेकिन मैं जानती हूं कि अगर ये पाकिस्तान आ जाते तो वहां इन्हें मार दिया जाता. सीमा ने आगे कहा कि मैंने ATS की हर बात का जवाब दिया है. मैं कहीं भी गलत नहीं हूं.
पासपोर्ट के सवाल पर सीमा ने कहा कि 6 में से 4 पासपोर्ट मेरे बच्चों के हैं. दो पासपोर्ट मेरे हैं. इनमें से एक पासपोर्ट खारिज हो चुका है क्योंकि उसमें मेरा नाम सिर्फ सीमा लिखा था. जबकि, दूसरा पासपोर्ट वैलिड है. सीमा ने बताया, ''एक पासपोर्ट में मेरा सरनेम नहीं था. न उसमें गुलाम लिखा था और न ही अली. सिर्फ सीमा लिखा था. इसलिए वो पासपोर्ट खारिज हो गया था. फिर मैंने दूसरा पासपोर्ट बनवाया. उसमें मेरा पूरा नाम लिखा गया. यानि सीमा गुलाम हैदर. मैंने दोनों ही पासपोर्ट अपने पास रखे थे. इसका मलतब ये नहीं है कि मैं कोई जासूस हूं. दुख बस इतना है कि मेरी बात का कोई यकीन ही नहीं कर रहा.'''
सीमा हैदर ने प्रेमी सचिन से नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में ही विवाह रचाने की बात कबूली. सीमा ने कहा कि उसने सचिन से मंदिर के पिछले हिस्से में शादी रचाई, क्योंकि आगे की तरफ काफी भीड़ थी. सीमा ने यह भी दावा किया माला पहनाने और मांग में सिंदूर भरने का वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया जा सका था? इसलिए उस शादी का सबूत नहीं दे सकते. लेकिन हां शादी नेपाल के होटल नहीं, बल्कि मंदिर में रचाई थी.
'योगी जी और मोदी जी पर पूरा भरोसा है'
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.