जानिए कौन हैं संजय सिंह 'बबलू' जो भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद का लड़ रहे चुनाव
AajTak
संजय सिंह मूल रूप से यूपी के चंदौली जिले के रहने वाले हैं, लेकिन फिलहाल वाराणसी में रहते हैं. वर्तमान में वह वाराणसी कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी हैं. वह बीते डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से कुश्ती संघ से जुड़े हैं और बृजभूषण शरण सिंह के काफी नजदीकी माने जाते हैं.
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव चल रहा है और इसमें संजय सिंह बबलू की प्रबल दावेदारी मानी जा रही है. संजय सिंह बबलू भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी माने जाते हैं. बृजभूषण शरण सिंह भी इस बात का अक्सर दावा करते सुनाई दिए हैं कि संजय सिंह बबलू ही भारतीय कुश्ती संघ के अगले अध्यक्ष होंगे.आइए जानते हैं कि आखिर संजय सिंह बबलू कौन हैं.
संजय सिंह मूल रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के झांसी गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान समय में वो वाराणसी में अपने परिवार सहित रहते हैं. संजय सिंह बबलू पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से कुश्ती संघ से जुड़े हैं और बृजभूषण शरण सिंह के काफी नजदीकी माने जाते हैं. वो 2008 से ही वाराणसी कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष हैं. संजय सिंह बबलू का 2009 में प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष के रूप में चयन हुआ था.
बृज भूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में नए सिरे से दलीलें सुनेगी कोर्ट, जज के ट्रांसफर के बाद फैसला
वाराणसी कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं संजय सिंह बबलू
वर्तमान समय में बबलू कुश्ती संघ वाराणसी के अध्यक्ष के साथ-साथ कुश्ती संघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव भी हैं. इस दौरान वह कई बार संघ की कार्य समिति में भी शामिल रहे. संजय सिंह का कुश्ती से बेहद लगाव है. जिसकी वजह से वह भारतीय कुश्ती संघ का नेतृत्व करने के लिए विदेश में भी दौरा कर चुके हैं. ऐसा कहा जाता है कि पूर्वांचल की महिला पहलवानों को आगे लाने में संजय सिंह बबलू का अहम किरदार रहा है.
कैसरगंज क्या मैं तो हरियाणा से भी चुनाव लड़ जाऊं... BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह का Exclusive Interview
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.