जहां iPhone हो गया फेल, वहां Xiaomi के एक फीचर से मिला खोया हुआ फोन
AajTak
How to Find Lost Phone: iPhone और Xiaomi के फोन चोरी की एक गजब का मामला सामने आया है. जहां ऐपल का iPhone फेल हो गया, वहीं Xiaomi के एक फीचर की वजह से चोरों की पूरी प्लानिंग बेकार हो गई. मामला दोनों फोन्स की चोरी का है, जिसमें Xiaomi के एक फीचर की वजह से चोरों ने एक शख्स के दोनों स्मार्टफोन्स को लौटा दिया है.
स्मार्टफोन चोरी के बहुत से किस्से आपने सुने होंगे. क्या हो अगर आपके स्मार्टफोन में मौजूद किसी फीचर की वजह से आपका चोरी हुआ या खोया हुआ फोन वापस मिल जाए. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने अपने चोरी हुए दो फोन की वापस मिलने की कहानी शेयर की है.
टेक स्टार शाहरुख नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मौजूद एक शख्स ने इस घटना की जानकारी दी थी. मामला पिछले साल का है. 15 अप्रैल 2023 को शाहरुख और उनकी पत्नी जामा मस्जिद दिल्ली में इफ्तार के लिए गए हुए थे. उनके पास उस वक्त तीन फोन्स थे.
उन्होंने तीनों फोन्स- iPhone 13, Xiaomi Civi 2 और Redmi K50 Ultra को अपने बैग रखा हुआ था. चूंकि, कपल रमजान के दौरान जामा मस्जिद गया हुआ था, इसलिए वहां पर बहुत ज्यादा भीड़ थी. उन्होंने अपने साइडबैग की एक पॉकेट में iPhone 13 और Xiaomi Civi 2 को रखा था, जबकि दूसरे में Redmi K50 Ultra को.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल का iPhone अनलॉक कराने Apple के पास पहुंची ED, जानिए क्या बोली कंपनी?
जामा मस्जिद के गेट नंबर-1 पर शाहरुख ने पाया कि उनके बैग की चेन खुली हुई है और इसमें से दो फोन गायब हैं. किसी ने उनके बैग से iPhone 13 और Xiaomi Civi 2 को निकाल लिया था. शाहरुख ने तुरंत अपने iPhone को ट्रैक करने का सोचा. इसके लिए उन्होंने अपने तीसरे फोन पर iCloud को एक्सेस किया.
हालांकि, किसी वजह से iCloud काम नहीं कर रहा था. फोन्स को चोरी करने वालों ने iPhone को ऑफ कर दिया था. iPhone को ट्रैक करना भी मुश्किल था. इसके बाद शाहरुख ने Xiaomi Civi 2 पर कॉल किया, जो रिंग हो रहा था.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.