जलगांव में पुलिस थाने पर पथराव, 8 पुलिसकर्मी घायल, लगाना पड़ा कर्फ्यू... जानें पत्थरबाजी की वजह
AajTak
महाराष्ट्र के जलगांव में एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर पथराव कर दिया. दरअसल, भीड़ पुलिस से आरोपी को उनके हवाले करने की मांग कर रही थी. पुलिस के बात ना मानने पर भीड़ ने पुलिस थाने पर पथराव कर दिया.
महाराष्ट्र के जलगांव में भीड़ के पुलिस स्टेशन पर पथराव करने का मामला सामने आया है. इस घटना में 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिनमें से 6 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. इस घटना के बाद इलाके में हालात इतने तनावपूर्ण हो गए हैं कि पुलिस को कर्फ्यू लागू करना पड़ा है.
मामला जलगांव के जामनेर पुलिस थाने का है. दरअसल, यहां 11 जून को 6 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को हाल ही में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ गुरुवार की रात पुलिस थाने पहुंची.
कई गाड़ियों को किया आग के हवाले
भीड़ पुलिस से आरोपी को उनके हवाले करने की मांग कर रही थी. ताकी वे लोग उसे जान से मार सकें. जब पुलिस ने इससे इनकार किया तो भीड़ और पुलिस के बीच बात बिगड़ गई और गुस्साए लोगों ने पुलिस थाने पर पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में एक पुलिस अधिकारी सहित कुल 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए. गुस्साई भीड़ ने शहर में भी जगह-जगह आगजनी की और कुछ गाड़ियां भी जला दीं.
6 पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती
हालात बिगड़ने के बाद जलगांव शहर से भी पुलिस बल बुलाया गया. फिलहाल पुलिस ने कर्फ्यू लगाकर स्थिति पर काबू पा लिया है. घायल हुए 8 पुलिसकर्मियों में से 6 को जलगांव के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से किसी के सिर पर चोट आई है तो किसी को फ्रैक्चर हुआ है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.