जयपुर में बाइक सवार अपराधियों ने सरेआम युवक पर चलाई गोली, घायल
Zee News
शर्मा ने बताया कि पीड़ित की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार, यह हमला मुंबई के बिल्डर कमलेश शिंदे द्वारा करवाया गया है, जिसके आधार पर शिंदे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
Jaipur: जयपुर के करणीविहार थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह बाइक सवार दो हथियारबंद लोगों ने एक युवक पर गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि बाइक सवार दो अज्ञात हथियारबंद युवकों ने आम्रपाली नगर निवासी आदित्य जैन पर गोलीबारी की. गोली जैन के बायें हाथ पर लगी और आर-पार होकर निकल गई, जिससे वह घायल हो गया. उन्होंने बताया कि घायल आदित्य जैन को उपचार के लिये सवाईमानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है. पीड़ित पूर्व में मुम्बई में व्यवसाय किया करता था. शर्मा ने बताया कि पीड़ित की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार, यह हमला मुंबई के बिल्डर कमलेश शिंदे द्वारा करवाया गया है, जिसके आधार पर शिंदे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?