जयपुर: कोचिंग में साथ पढ़ने वाले लड़का-लड़की ने किया सुसाइड, कार में बेहोश मिले थे दोनों
AajTak
Students Suicide: चौमू थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका. शुरुआती जांच में लग रहा है कि दोनों ने जहर खाया था, जिससे उनकी मौत हो गई.
जयपुर में डबल सुसाइड का मामला सामने आया है. यहां एक कोचिंग सेंटर में साथ पढ़ने वाले प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया है. दोनों एक कार में बेहोशी की हालत में मिले थे. पुलिस ने दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन जान नहीं बच पाई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, चौमू थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा का कहना है कि दोनों यहां एक कोचिंग सेंटर में साथ पढ़ते थे. 20 वर्षीय लड़के का नाम जतिन सैन है, जबकि 19 वर्षीय लड़की की का नाम अंकिता यादव है. रविवार को कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. चौमू थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि जतिन सैन और अंकिता यादव एक कार में बेहोश मिले थे.
एचएसओ ने कहा कि दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका. शुरुआती जांच में लग रहा है कि दोनों ने जहर खाया था, जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल सुसाइड की वजह सामने नहीं है, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा, 'दोनों जयपुर के रहने वाले थे और एक कोचिंग सेंटर में एक साथ पढ़ते थे. उनके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है और उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चरी में भेज दिया गया है.'
(अगर आपके या आपके किसी परिचित में मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.