जम्मू-कश्मीर में LoC पर पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, हाई अलर्ट जारी
AajTak
सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा हालिया सीजफायर उल्लंघन घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को कवर फायर देने का एक प्रयास हो सकता है. हमले के बाद LoC पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार देर रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी. सूत्रों ने आजतक को इसकी जानकारी दी है.
भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने इस उकसावे का 'मुंहतोड़' जवाब दिया है. सूत्रों ने बताया कि कृष्णा घाटी में एक भारतीय चौकी पर सीमा पार से गोलीबारी की सूचना मिली, जिसके बाद LoC पर तैनात सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि थोड़ी देर तक चली गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ.
सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा हालिया सीजफायर उल्लंघन घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को कवर फायर देने का एक प्रयास हो सकता है. हमले के बाद LoC पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ पहला जत्था उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी आतंकवादियों की किसी भी संभावित घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए निगरानी बढ़ा दी है और इलाके की तलाशी चल रही है. पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से यह फायरिंग ऐसे समय पर हुई है जब कश्मीर में अमरनाथ यात्रा चल रही है और 4,500 से अधिक तीर्थयात्रियों का पहला जत्था तीर्थ स्थल की यात्रा के लिए घाटी में पहुंच रहा है.
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन ने कहा है कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 29 जून को दो मार्गों- अनंतनाग में पारंपरिक 48 किमी लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल में 14 किमी छोटे लेकिन खड़ी बालटाल मार्ग- से शुरू होगी. यह यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.