जम्मू-कश्मीर में जल्द होंगे चुनाव? बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में अमित शाह बोले-तैयार रहो
AajTak
जम्मू-कश्मीर बीजेपी कोर ग्रुप की इस बैठक में चुनावों को लेकर ही चर्चा हुई. गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक के दौरान स्थानीय नेताओं से 'चुनाव के लिए तैयार रहने' को कहा है. चुनाव आयोग के मतदाता पंजीकरण और इलेक्टोरल रोल की समीक्षा के बाद चुनावों का ऐलान किया जा सकता है. इसके नवंबर के आखिर तक होने की उम्मीद है.
जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद-370 को हटाने के बाद से वहां चुनाव का इंतजार हो रहा है. अब केन्द्र शासित प्रदेश में चुनाव जल्द होने की संभावना बनती दिख रही है. गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली आवास पर शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर बीजेपी कोर ग्रुप के नेताओं की एक बड़ी बैठक संपन्न हुई.
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर को स्पेशल स्टेटस देने वाले अनुच्छेद-370 को हटाए जाने के बाद इसे जम्मू-कश्मीर और लददाख नाम के दो केन्द्र शासित प्रदेश में तब्दील कर दिया गया था. इनमें से जम्मू-कश्मीर में दिल्ली और पुडुच्चेरी की तरह विधानसभा बनाए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया था. तभी से यहां के लोगों को चुनाव होने का इंतजार है.
सूत्रों ने आजतक को बताया कि जम्मू-कश्मीर बीजेपी कोर ग्रुप की इस बैठक में चुनावों को लेकर ही चर्चा हुई. गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक के दौरान स्थानीय नेताओं से 'चुनाव के लिए तैयार रहने' को कहा है. चुनाव आयोग के मतदाता पंजीकरण और इलेक्टोरल रोल की समीक्षा के बाद चुनावों का ऐलान किया जा सकता है. इसके नवंबर के आखिर तक होने की उम्मीद है.
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में चुनाव के साथ-साथ जमीन पर सुरक्षा के हालातों को लेकर भी बातचीत की गई. लक्ष्य बनाकर की जा रही हत्याओं को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. गृह मंत्री अमित शाह ने सभी इंटेलीजेंस और सुरक्षा बलों से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद करने के लिए कहा है. साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश से आतंकवाद को उखाड़ फेंकने के लिए मजबूत एंटी-टेरर ग्रिड बनाने के निर्देश भी दिए हैं.
इतना ही नहीं गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी नेताओं से जम्मू-कश्मीर में संगठन को खड़ा करने के लिए काम करने को कहा है. उन्होंने सिर्फ जम्मू ही नहीं बल्कि कश्मीर में भी संगठन मजबूत करने की बात कही है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.