जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के मददगारों पर NIA की बड़ी कार्रवाई, 16 जगह पर चल रही छापेमारी
Zee News
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के मददगारों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कार्रवाई चल रही है और 16 जगह पर छापेमारी की जा रही है. आईबी (IB) की काउंटर टेरर टीम भी कश्मीर में मौजूद और सेना, पुलिस, इंटेलीजेंस एजेंसी के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में पिछले दिनों हुई आतंकी घटना के बाद सुरक्षाबलों ने एक बार फिर एंटी टेरर ऑपरेशन तेज कर दिया है और आतंक का नेटवर्क खत्म करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और आईबी (IB) एक्शन में है. कश्मीर में मौजूद दोनों एजेंसियों की काउंटर टेरर की टीम लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के मददगारों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कार्रवाई चल रही है और 16 जगह पर छापेमारी की जा रही है. आईबी (IB) की काउंटर टेरर टीम भी कश्मीर में मौजूद और सेना, पुलिस, इंटेलीजेंस एजेंसी के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है. आतंक का नेटवर्क तोड़ने के लिए सेट्रल की स्पेशल टीम खास एक्शन में है और आतंकियो के लोकेशन से लेकर उनके मूवमेंट से हर जुड़ी जानकारियों पर नजर रख रही है.