जम्मू-कश्मीर: पुंछ में फारूक अब्दुल्ला की रैली में चाकूबाजी, तीन कार्यकर्ता घायल, दो की हालत गंभीर
AajTak
जम्मू कश्मीर के पुंछ में नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला की रैली में चाकू हमला हुआ है. हमले में पार्टी के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए. दो की हालत गंभीर है जिन्हें राजौरी के जीएमसी अस्पताल रेफर किया गया है. फारूक अब्दुल्ला पार्टी के अनंतनाग से लोकसभा उम्मीदवार मिंया अल्ताफ राजौरी के साथ रैली को संबोधित कर रहे थे, जब किसी अज्ञात ने चाकू से हमला किया.
जम्मू कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला की रैली में चाकूबाजी हुई है. तीन लोग घायल हो गए हैं. फारूक अब्दुल्ला अपनी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के अनंतनाग से उम्मीदवार मियां अल्ताफ राजौरी के साथ पुंछ में एक रैली में थे, जब किसी अज्ञात ने चाकू से हमला कर दिया.
मामला मेंढर इलाके का है, जहां घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. घायलों की पहचान नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं के रूप में हुई है. हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी हमले, अनंतनाग में टूरिस्ट कपल को मारी गोली, शोपियां में BJP नेता की हत्या
रैली में चाकूबाजी सुरक्षा में बड़ी चूक
नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व विधायक जावेद राणा ने घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक बताया है. उन्होंने कहा, "इतनी सुरक्षा के बीच हमारे युवाओं पर हमला किया गया. मैं पुलिस से मांग करता हूं कि हमलावरों को पकड़ा जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए."
दरअसल, आज मेंढर में नेशनल कांफ्रेंस की बड़ी रैली थी, जिसमें फारूक अब्दुल्ला मियां अल्ताफ राजौरी के साथ रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान चाकू हमला हुआ और मौके पर हड़कंप मच गया.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.