जम्मू-कश्मीरः बसंतगढ़ मुठभेड़ मामले में एक गिरफ्तार, ऊधमपुर पुलिस ने बनवाए आतंकियों के 6 स्केच
AajTak
उधमपुर पुलिस ने अब तक संदिग्धों की गतिविधियों के बारे में कुछ विश्वसनीय जानकारी हासिल कर ली है और कुछ ऐसे लोगों पर भी नजर रख रही है, जिनका झुकाव इस तरह की आपराधिक गतिविधियों की ओर है. वहीं, पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शख्स की पहचान जावेद पुत्र मो. हुसैन निवासी लोहा नाथी, कठुआ के तौर पर हुई है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बसंतगढ़ में हुई आतंकवादी घटना के मामले में जांच और आगे बढ़ाई है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के दूरदराज गांव में बीते 28 अप्रैल रविवार की सुबह गोलीबारी हुई थी. आतंकियों की ओर से हुई इस गोलीबारी में ग्राम रक्षा गार्ड (VDG) के एक सदस्य शहीद हो गए थे.
सेना ने इलाके में छिपे आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए सर्च अभियान शुरू किया था और सुबह करीब पौने आठ बजे गश्त कर रहे पुलिस और वीडीजी टीम की आतंकवादियों से मुठभेड हो गई थी. इस मुठभेड़ में वीडीजी कर्मी, मोहम्मद शरीफ, निवासी लोअर पोनारा बसंतगढ़ शहीद हो गए थे.
मुठभेड़ मामले में पहली गिरफ्तारी
उधमपुर पुलिस ने अब तक संदिग्धों की गतिविधियों के बारे में कुछ विश्वसनीय जानकारी हासिल कर ली है और कुछ ऐसे लोगों पर भी नजर रख रही है, जिनका झुकाव इस तरह की आपराधिक गतिविधियों की ओर है. वहीं, पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शख्स की पहचान जावेद पुत्र मो. हुसैन निवासी लोहा नाथी, कठुआ के तौर पर हुई है. जावेद के पास से आतंकवादियों को रसद सहायता प्रदान करने के लिए सबूत मिले हैं. इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक की गई यह पहली गिरफ्तारी है. मामले की आगे की जांच जारी है.
विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त इनपुट के आधार पर, उधमपुर पुलिस कुछ आतंकवादियों के 6 स्केच बनाने में सक्षम हुई है, ताकि इसे सार्वजनिक डोमेन में शेयर किया जा सके, और इन आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में विशिष्ट जानकारी ली जा सके. उधमपुर पुलिस ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी देने वाले कों इनाम देने की भी घोषणा की है. कठुआ जिले के निवासी जावेद नाम के एक व्यक्ति को उधमपुर पुलिस ने आतंकवादियों को रसद सहायता प्रदान करने के आरोप में गिरफ्तार किया. 28 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में विलेज डिफेंस ग्रुप का एक गार्ड शहीद हो गया था. अब इस मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है. आतंकियों के स्केच भी जारी किए गए हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.