
जब नीना गुप्ता ने प्रीतिश नंदी पर लगाया था बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट चुराने का आरोप, लीक हुई पर्सनल डिटेल
AajTak
नीना गुप्ता ने बेटी मसाबा को बिना शादी किए जन्म दिया था. जिस बर्थ सर्टिफिकेट को प्रीतिश नंदी ने चुराया था. उसे 1989 में मसाबा के जन्म के बाद एक मैगजीन में पब्लिश किया गया था. इसके बाद खूब कंट्रोवर्सी हुई थी. इस डॉक्यूमेंट से मसाबा के पिता की जानकारी दुनिया को मिली थी.
नए साल में फैंस को एक बुरी खबर मिली. जाने माने फिल्ममेकर, कवि, लेखक और पत्रकार प्रीतिश नंदी अब हमारे बीच नहीं रहे. 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. फिल्म इंडस्ट्री के सितारे सोशल मीडिया पर प्रीतिश के निधन पर शोक जता रहे हैं. फैंस भी नम आंखों से प्रीतिश को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस बीच उनकी नीना गुप्ता संग पुरानी कंट्रोवर्सी भी चर्चा में आई है.
प्रीतिश-नीना के बीच क्या था विवाद?
प्रीतिश और नीना के तल्ख रिश्ते किसी से छिपे नहीं रहे. नीना ने प्रीतिश को लेकर हमेशा अपनी नाराजगी जाहिर की. लेकिन क्या आप जानते हैं दोनों के बीच का विवाद क्या है. क्यों नीना ने हमेशा प्रीतिश को कॉलआउट किया. इसके पीछे एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी और उनकी बेटी मसाबा गुप्ता हैं. दरअसल, नीना का आरोप है वो प्रीतिश ही थे जिन्होंने उनकी बेटी मसाबा का बर्थ सर्टिफिकेट चुराकर उसकी पहचान को पब्लिक किया था.
मालूम हो, नीना ने बेटी मसाबा को बिना शादी किए जन्म दिया था. तब एक्ट्रेस वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विव रिचर्ड्स संग रिश्ते में थीं. इस दौरान नीना प्रेग्नेंट हुईं. दोनों ने शादी तो नहीं की लेकिन एक्ट्रेस ने बच्चे को जन्म देने का फैसला किया. उस दौर में नीना का यूं बिना शादी किए बच्चे को जन्म देना बड़ी बात थी. जिस बर्थ सर्टिफिकेट को प्रीतिश नंदी ने चुराया था. उसे 1989 में मसाबा के जन्म के बाद एक मैगजीन में पब्लिश किया गया था. इसके बाद खूब कंट्रोवर्सी हुई थी. इस डॉक्यूमेंट से मसाबा के पिता की जानकारी दुनिया को मिली थी. जिसे नीना गुप्ता प्राइवेट रखाना चाहती थीं.
जब प्रीतिश पर भड़की थीं नीना
पुराने एक इंटरव्यू में नीना ने कहा था- प्रीतिश ने रजिस्टार ऑफिस से मसाबा का बर्थ सर्टिफिकेट चुराया था. तब वो जर्नलिस्ट हुआ करते थे. मैं अपनी बुआ के साथ रहता थी. उन्होंने बर्थ सर्टिफिकेट के लिए डॉक्यूमेंट्स सबमिट कराए थे. हमें कहा गया था- 1 हफ्ते बाद आना हम आपको बर्थ सर्टिफिकेट देंगे. मेरी बुआ 1 हफ्ते बाद गई तो उन्होंने कहा- बर्थ सर्टिफिकेट तो आपके कोई रिश्तेदार ले गए. बाद में मालूम पड़ा कि प्रीतिश ने किसी को भेजा था. फिर इस पर उन्होंने एक आर्टिकल लिखा.

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक आज (14 मार्च) को होली के त्योहार की धूम रही. सितारों ने जोरों-शोरों से रंगों का त्योहार मनाया. टीवी और बी-टाउन सेलेब्स भी होली के रंग में रंगे दिखे. वहीं, दूसरी ओर होली के मौके पर जाने-माने फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का निधन हो गया. फिल्म रैप में पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

'जाट' की अनाउंसमेंट और पहले टीजर को जनता से बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिला था. 'जाट' को गोपीचंद मलिनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं जो तेलुगू इंडस्ट्री में दमदार मास फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. अपनी फिल्म में वो सनी को जिस तरह पेश कर रहे हैं, वो उस पॉपुलर ऑनस्क्रीन इमेज की याद दिला रहा है जो की पहचान बन चुकी है.