जब खाटू श्याम पहुंचीं ये रशियन गर्ल, रील शेयर कर बताया एक्सपीरियंस, वीडियो हो रहा वायरल
AajTak
आस्था एक ऐसी भावना है, जो ना सरहद देखती है, ना संस्कृति. आस्था की डोर जब किसी से जुड़ती है, तो सिर खुद-ब-खुद झुक ही जाता है. हाल ही में बाबा खाटू श्याम मंदिर में ऐसा ही समर्पण देखने को मिला, जब एक रशियन लड़की ने इसे निभाया और अपनी इस यात्रा के अनुभव को शेयर किया.
आस्था एक ऐसी भावना है, जो ना सरहद देखती है, ना संस्कृति. आस्था की डोर जब किसी से जुड़ती है, तो सिर खुद-ब-खुद झुक ही जाता है. हाल ही में बाबा खाटू श्याम मंदिर में ऐसा ही समर्पण देखने को मिला, जब एक रशियन लड़की ने इसे निभाया और अपनी इस यात्रा के अनुभव को शेयर किया.
ये हैं रशियन यूट्यूबर कोको. इनका यूट्यूब पर चैनल है, जिसका नाम KOKO IN INDIA है. वह भारत की कई जगहों को एक्सप्लोर करती रहती हैं और अपनी नजर से दुनिया को भारत दिखाती रहती हैं. एक समय वह उस घटना को लेकर चर्चा में आई थीं, जब दिल्ली में घूमते हुए ब्लॉग शूट के दौरान कुछ लड़कों ने उनके साथ छेड़खानी कर दी थी.
जब कोको पहुंची खाटू श्याम मंदिर अपने वीडियो में वह बताती हैं कि उन्होंने खाटू श्याम मंदिर जाने का फैसला किया. दिल्ली से जयपुर जाने के लिए उन्होंने उबर बुक किया. वीडियो में अपना अनुभव शेयर करते हुए वह कहती हैं कि खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर मैं सकारात्मक महसूस कर रही हूं. सोमवार था, इसलिए ज्यादा भीड़ नहीं थी. मैं खाटू श्याम मंदिर पहुंच गई और वहां गुलाब चढ़ाया.
देखें वायरल वीडियो
जब व्यूज बढ़ाने के लिए मांगी थी मन्नत बता दें, यह पहली बार नहीं है जब यह रशियन यूट्यूबर खाटू श्याम मंदिर गई हों. इससे पहले भी वह खाटू श्याम मंदिर जा चुकी हैं, जिसका वीडियो वायरल हुआ था. इससे पहले मंदिर जाकर उन्होंने मन्नत मांगी थी. उस वीडियो में उन्होंने कहा था कि बाबा श्याम से मन्नत मांगी थी कि अगर मेरा यूट्यूब चैनल चल गया, तो मैं फिर से यहां आऊंगी. उसके बाद मेरा वह ब्लॉग खूब चला और उस वीडियो पर आठ लाख से ज्यादा व्यूज आ गए. उन्होंने आगे कहा कि यह कोई इत्तेफाक नहीं है, बल्कि यह खाटू श्याम बाबा की कृपा है.
महाकुंभ में बसंत पंचमी के मौके पर तीसरे अमृत स्नान की शुरुआत हो चुकी है. इस मौके पर अखाड़े पूर्व निर्धारित क्रम के आधार पर संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. महानिर्वाणी, निरंजनी और जूना आखाड़े ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई है. वहीं उन पर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा भी की जा रही है. देखें ये बुलेटिन.
लिवर जिसे हिंदी में यकृत कहते हैं, मानव शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो मेटाबॉलिज्म, इम्युनिटी, डाइजेशन, टॉक्सिन्स को बाहर निकालने, विटामिन का स्टोरेज समेत कई बॉडी फंक्शन्स में अहम किरदार अदा करता है. लिवर का स्वस्थ रहना ओवरऑल हेल्थ के लिए जरूरी है. इसके अनहेल्दी होने से लिवर की बीमारी और मेटाबॉलिक संबंधी विकार हो सकते हैं. इसलिए शरीर को स्वस्थ रखने के लिए लिवर को स्वस्थ रखना बेहद जरूरी है.
अमेरिका ने सोमालिया में आतंकवादी संगठन ISIS के ठिकानों पर जोरदार हवाई हमले किए. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने यह एयरस्ट्राइक की, जिसमें कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर यह जानकारी शेयर की. ट्रंप ने कहा अमेरिका ISIS के आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इस होटल का नाम है बुर्ज अल अरब. दुबई के जुमेराह बीच पर स्थित है. चारों तरफ नीले, साफ समुद्री पानी से घिरा हुआ है. यह होटल एक कृत्रिम द्वीप पर बना है.इसकी नींव समुद्र के अंदर 148 फीट (लगभग 45 मीटर) तक जाती है.इसकी शानदार लोकेशन और अनोखा डिजाइन इसे दुनिया के सबसे खूबसूरत और आइकॉनिक होटलों में शामिल करता है.