'छोटे सरकार' के भरोसे लोकसभा पहुंचेंगे ललन सिंह? वोटिंग से पहले पैरोल पर बाहर आ सकते हैं अनंत सिंह
AajTak
चर्चा है कि अनंत सिंह को बेहतर इलाज के लिए पैरोल दी जा रही है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि किसी ने नहीं की है, लेकिन लोकसभा चुनाव के बीच अनंत सिंह का पैरोल पर बाहर आना राजनीतिक चर्चाओं को हवा दे रहा है. अनंत सिंह के जेल से बाहर आने की खबरों के साथ मुंगेर लोकसभा की मोकामा विधानसभा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है.
बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं. कारण, चर्चा यह है कि जेल में बंद पूर्व विधायक अनंत सिंह पैरोल पर बाहर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अनंत सिंह को दो दिन पहले ही पैरोल पर बाहर आ जाना था, लेकिन जरूरी दस्तावेज तैयार नहीं होने के कारण इसमें देरी हो रही है. जानकार बताते हैं कि अगले दो से तीन दिनों में अनंत सिंह पैरोल पर बाहर आ जाएंगे.
चर्चा है कि अनंत सिंह को बेहतर इलाज के लिए पैरोल दी जा रही है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि किसी ने नहीं की है, लेकिन लोकसभा चुनाव के बीच अनंत सिंह का पैरोल पर बाहर आना राजनीतिक चर्चाओं को हवा दे रहा है. अनंत सिंह के जेल से बाहर आने की खबरों के साथ मुंगेर लोकसभा की मोकामा विधानसभा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है.
दरअसल, मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह फिलहाल एक-47 रखने के मामले में साज्यफ्ता हैं. कोर्ट ने उन्हें 10 साल की सजा सुनाई थी. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी फिलहाल मोकामा से विधायक हैं. आरजेडी की विधायक होने के बावजूद नीलम देवी ने चंद महीने पहले बिहार में एनडीए सरकार बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. फिलहाल नीलम देवी एनडीए के साथ हैं और ऐसे में लोकसभा चुनाव के दौरान अनंत सिंह का जेल से बाहर आना बेहद दिलचस्प है.
बता दें कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को वोटिंग है और उससे पहले अनंत सिंह का पैरोल पर बाहर आने की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है. वैसे तो अनंत सिंह को जो पैरोल मिलने वाली है, उसके पीछे पूर्व विधायक की बीमारी के इलाज कारण बताया जा रहा लेकिन अनंत सिंह चुनाव को जेल से बाहर रखकर किस तरह प्रभावित कर सकते हैं ये बताने की जरूरत नहीं. बाहुबली अनंत सिंह जेडीयू से लेकर आरजेडी और निर्दलीय के तौर पर जीत हासिल कर चुके हैं.
अनंत सिंह को उनके इलाके में लोग छोटे सरकार के नाम से जानते हैं. कभी नीतीश कुमार के बेहद खास रहे अनंत सिंह बाद में राजनीतिक कारणों से सीएम से दूर होते चले गए और लालू यादव के करीबी हुए. लेकिन अब एक बार फिर अनंत सिंह एनडीए के पाले में हैं. जानकारों का दावा है कि अनंत सिंह भले ही खुले तौर पर चुनाव प्रचार ना भी करें, तब भी वह अपने स्तर से जेडीयू के लोकसभा उम्मीदवार और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को फायदा पहुंचा सकते हैं.
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में ललन सिंह और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के बीच सीधी टक्कर मुंगेर लोकसभा सीट पर हुई थी. तब ललन सिंह जेडीयू उम्मीदवार थे और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी कांग्रेस की उम्मीदवार थीं. वहीं जब अनंत सिंह सजायाफ्ता हुए तो उनकी विधायकी चली गई, तब मोकामा सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में नीलम देवी आरजेडी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरीं. नीलम देवी जब विधानसभा उपचुनाव लड़ रही थीं, तब नीतीश और लालू एक साथ थे. नतीजा यह हुआ कि ललन सिंह ने मोकामा विधानसभा उपचुनाव के दौरान अनंत सिंह की पत्नी के लिए वोट मांगे थे.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.