छींकने- खांसने ही नहीं बल्कि सांस लेने से भी फैल सकता है TB,नई स्टडी में हुआ खुलासा
Zee News
नई स्टडी का मानना है कि TB के बैक्टीरिया से पीड़ित हर 5 में से 4 लोगों को खांसी की समस्या नहीं होती है, हालांकि खांसना TB के सबसे प्रमुख लक्षणों में से एक है. वहीं जिन लोगों को खांसी नहीं होती है उनके थूक में इसका इंफेक्शन जरूर होता है.
नई दिल्ली: आमतौर पर हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना होता है कि TB (Tuberculosis) की समस्या खांसने, हंसने, बोलने गाना गाने या छींकने से फैलती है, हालांकि 'द सन' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ये समस्या सांस लेने से भी फैल सकती है. इसको लेकर एक नई स्टडी भी सामने आई है.
More Related News