छात्र को स्कूल से बाहर निकाला तो टीचर की बेरहमी से कर दी पिटाई, VIDEO वायरल
AajTak
उत्तर प्रदेश के मऊ में एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक को पीटने का मामला सामने आया है. स्कूल से बाहर निकाले जाने के बाद आरोपी छात्र ने दोस्तों संग मिलकर टीचर के संग बुरा बर्ताव किया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
छात्रों के लिए शिक्षक सबसे सम्मानजनक होते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के मऊ में तीन छात्रों ने ही अपने टीचर की बेरहमी से पिटाई कर डाली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट गांव की है.
बताया जा रहा है कि शिक्षक पंकज यादव ने अनुशासनहीनता के आरोप में कई महीने पहले एक दिन के लिए छात्र को विद्यालय से निष्कासित कर दिया था. इसी बात से नाराज छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर टीचर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
जब तीन छात्र मिलकर शिक्षक की पिटाई कर रहे थे, उसी दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. यह घटना 02 अगस्त की है जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
इस मारपीट के मामले में रानीपुर थाने में पहले से ही तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज है. अध्यापक पंकज यादव अपने परिवार के साथ कार से घर आ रहे थे तभी उनके साथ यह घटना हुई थी.
इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मामला रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट गांव का है.
वीडियो के संज्ञान में आने के बाद केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.