छत्तीसगढ़ में बदलेगा सीएम? राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नाराज नजर आए भूपेश बघेल
Zee News
आजकल कांग्रेस (Congress) शासित तीनों राज्यों में आपसी घमासान मचा हुआ है. चाहे वो पंजाब हो, राजस्थान हो या फिर छत्तीसगढ़. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के लगातार दखल के बावजूद इन राज्यों में हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ते नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंह देव ने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की. केसी वेणुगोपाल को ये जिम्मेदारी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दी थी. वेणुगोपाल से मुलाकात के बाद भूपेश बघेल मीडिया से बातचीत करने से बचते नजर आए. कल भी राहुल गांधी से मिलने के बाद वो नाराज नजर आये थे. हालांकि टीएस सिंह देव ने भी कैमरे पर बातचीत से मना किया. लेकिन ऑफ कैमरा सिंह देव ने कहा कि राहुल जी ने छत्तीसगढ़ में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करने के लिए कहा है. सियासी चर्चा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भूपेश बघेल कुछ कठोर मैसेज दिया है. दरअसल छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले की वजह से ये विवाद खड़ा हुआ है. जून 2021 में भूपेश बघेल की सरकार ने अपने ढाई साल पूरे किए. उसके बाद से ही टीएस सिंह देव का खेमा उन्हें मुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग करता दिख रहा है. सिंह देव के खेमे के मुताबिक 2018 में छत्तीसगढ़ सरकार बनने के समय ही ढाई साल के फॉर्मूले पर सहमति बनी थी. यानि ढाई साल बघेल और ढाई साल सिंह देव मुख्यमंत्री रहेंगे.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?