छठे चरण की 58 सीटों पर इस बार NDA का दावा कितना मजबूत? देखें
AajTak
लोकसभा के छठे चरण में देश की 58 सीटों पर प्रचार बंद हो गया है. छठे चरण की 58 सीटें इसलिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि अगर मोदी 400 पार के टारगेट का दावा कर रहे हैं, तो इन 58 सीटों से ही तय होगा. लेकिन INDIA गठबंधन मोदी को रोकने के लिए इस चरण में भी एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहा है.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.