
'चैटिंग के महीनों बाद पता चला कि...', पाकिस्तान से भारत आईं सीमा के 4 बच्चों को लेकर सचिन ने क्या कहा?
AajTak
भारत के सचिन और पाकिस्तान की सीमा की प्रेम कहानी इन दिनों सभी की जुबां पर है. सीमा अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान छोड़कर अपने प्रेमी के पास भारत आ गईं. सीमा और सचिन अब चाहते हैं कि दोनों को साथ रहने दिया जाए. सीमा अब पाकिस्तान नहीं जाना चाहतीं. वो कहती हैं कि भारत में मर जाएंगी लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएंगी.
पाकिस्तान की सीमा रिंद सरहदों को पार कर अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ जीवन बिताने भारत आ गई हैं. भारत में उन्हें पहले तो जेल में रहना पड़ा लेकिन अब उन्हें रिहा कर दिया गया है. सीमा अब सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रह रही हैं. पाकिस्तानी महिला ने अपने प्यार के लिए अपना घर, देश, परिवार तो छोड़ा लेकिन अपने चार बच्चों को साथ ही लेती आईं.
उनके चार बच्चों को लेकर अब उनके प्रेमी यानी सचिन की प्रतिक्रिया सामने आई है. सचिन ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें सीमा से करीब सात महीने बातचीत करने के बाद पता चला था कि उनके चार बच्चे हैं.
उन्होंने बताया, '2020 में हमारी बात शुरू हुई थी...इसके 6-7 महीने बाद मुझे इसके बारे में पता चला था. कोई बात नहीं...जब बच्चे हैं तो क्या हुआ...तेरे बच्चे, मेरे बच्चे...एक बात है, कोई बात नहीं. जैसे ये इसके लिए हैं, वैसे ही बच्चे हैं.'
सीमा और सचिन की मुलाकात पबजी के जरिए हुई थी. सीमा ने बताया, 'हमारी बात पबजी पर होती थी. ये मुझे भारत दिखाते थे, मैं इन्हें पाकिस्तान..हम सिर्फ दोस्त थे तब. ये खुश होते थे कि मैं पाकिस्तान देख रहा हूं और मैं खुश होती थी कि मैं भारत देख रही हूं. मैंने कभी जिंदगी में ऐसा नहीं सोचा था... हम सिर्फ भारत की फिल्में ही देखते थे. हम फिर घंटों बात करने लगे और प्यार बढ़ता गया.'
सचिन को क्या बुलाते हैं सीमा के बच्चे?
सीमा ने आजतक से बातचीत में बताया कि वो अब हिंदू धर्म स्वीकार चुकी है और कभी पाकिस्तान नहीं जाना चाहतीं.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.