चेन्नई से BTech, रश्मिका मंदाना का फैन... डीपफेक वीडियो बनाने के आरोपी नवीन की गिरफ्तारी की Inside Story
AajTak
Deepfake Video: फिल्म एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक लड़के को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 6 नवंबर 2023 को एक्ट्रेस का डीपफेक वीडियो अपलोड किया था. पुलिस ने उसे आंध्र प्रदेश के गुंटूर से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने कई अहम खुलासे किए हैं.
6 नवंबर 2023. इस दिन सोशल मीडिया पर साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. इस वीडियो में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड लुक में नजर आ रही थी. वीडियो देखकर किसी को सहज विश्वास नहीं हो रहा था कि रश्मिका इस तरह की हरकत कर सकती हैं. कुछ घंटे बीतने के बाद ही वीडियो की सच्चाई सबके सामने आ गई. पता चला कि वीडियो में तो रश्मिका मंदाना हैं ही नहीं, बल्कि ब्रिटिश इंडियन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जारा पटेल हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई की मदद डीपफेक किया गया और जारा की जगह रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया. इस हकीकत को जानने के बाद हर कोई हैरान रह गया.
इस घटना के बाद आम आदमी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने डीपफेक वीडियो की आलोचना की थी. पीएम मोदी ने डीपफेक को समाज के लिए खतरा बताते हुए कहा था कि इससे बड़ी अशांति पैदा हो सकती है. रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने 10 नवंबर को एफआईआर दर्ज किया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ टीम को इस केस की जिम्मेदारी सौंप दी गई. जांच के दौरान डीपफेक वीडियो से संबंधित 500 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला गया. वीडियो का साइबर लैब में विश्लेषण किया गया. इस दौरान आईएफएसओ यूनिट ने पूरे भारत के कई सोशल मीडिया अकाउंट हैंडलर्स से पूछताछ की और संबंधित जानकारी एकत्र की गई.
एक्स्ट्रेस रश्मिका मंदाना का बहुत बड़ा फैन है आरोपी नवीन
इस तरह गहन विश्लेषण और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के बाद आखिरकार इंस्टाग्राम पर आरोपी का अकाउंट ट्रेस कर लिया गया. आरोपी की पहचान करने के बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम आंध्र प्रदेश के गुंटूर पहुंची. वहां आरोपी ईमानी नवीन पुत्र स्वर्गीय संबाशिव राव इमामी को ढूंढ निकाला. पुलिस हिरासत में आने के बाद उसने अपना अपराध कुबूल कर लिया. पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वो एक्स्ट्रेस रश्मिका मंदाना का बहुत बड़ा फैन है. इसलिए सोशल मीडिया पर उनका फैन पेज चलाता था. उसने दो अन्य फिल्मी हस्तियों के भी फैन पेज बनाए हुए हैं, जिनके लाखों फॉलोअर्स हैं. लेकिन रश्मिका के पेज पर महज 90 हजार फॉलोअर्स थे, जिसे वो बढ़ाना चाहता था.
सोशल मीडिया पर सनसनी के बाद डिलीट किया वीडियो
दिल्ली पुलिस के डीसीपी हेमंत तिवारी के मुताबिक, आरोपी ईमानी नवीन ने फिल्म एक्स्ट्रेस रश्मिका मंदाना के सोशल मीडिया पेज के फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए उनका डीपफेक वीडियो बनाया और पोस्ट कर दिया. इसकी वजह से दो हफ्ते के अंदर ही इस पेज की फैन फॉलोइंग 90 हजार से बढ़कर 1 लाख 8 हजार हो गई. लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर सनसनी मच गई. कई बड़ी हस्तियों ने इसके खिलाफ एक्स (ट्विटर) पर लिखना शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपी को एहसास हुआ कि उसने कुछ गलत कर दिया है. उसने डरकर इंस्टाग्राम से उस वीडियो को डिलीट कर दिया. अपने अकाउंट का नाम भी बदल दिया. उसने प्रासंगिक डिजिटल डेटा भी हटा दिया.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.