चुनाव जो ना कराए: वोट मांगने गए प्रत्याशी धोने लगे कपड़े, वजह जानकर छूट जाएगी हंसी
Zee News
दरअसल थंगा काथिरावन वोट के लिए पहुंचे और लोगों के कपड़े धोने लगे. एआईएडीएमके उम्मीदवार ने लोगों को चुनाव जीतने पर सभी को एक-एक वॉशिंग मशीन भी देने का वादा किया है
चेन्नईः चुनाव लोकतंत्र का पर्व माने जाते हैं. इस पर्व के दौरान राजनीति के कई रंग देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक मजेदार रंग तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के दौरान देखने को मिला. जहां एक प्रत्याशी वोट मांगने के दौरान लोगों के गंदे कपड़े ही धोने बैठ गए. Tamil Nadu: AIADMK candidate Thanga Kathiravan from Nagapattinam washed people’s clothes and promised to give washing machine after winning elections during campaigning yesterday. — ANI (@ANI)More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?