चुनाव के बाद बंगाल में हिंसा, नंदीग्राम समेत BJP के दफ्तरों में तोड़फोड़, राज्यपाल ने जताई चिंता
Zee News
पश्चिम बंगाल चुनाव नतीजों (West Bengal Election Result 2021) के बाद बंगाल में हिंसा की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. राज्यपाल ने स्थिति चिंतानक बताई है, ममता ने लोगों से अपील की है कि कोई हिंसा न करे.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव परिणाम आने के बाद भी TMC और BJP के बीच छिड़ी जंग शांत होती नजर नहीं आ रही है. BJP ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की वापसी के साथ ही राज्य में हिंसा भड़कने का आरोप लगा रही है. खबरों के मुताबिक कई TMC कार्यकर्ताओं ने कई जगह BJP दफ्तरों पर हमला किया, आग लगा दी. इन घटनाओं पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी चिंता जताई है. राज्यपाल ने जताई चिंता बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि 'बंगाल में स्थिति चिंताजनक है. राज्य में हिंसा की खबरों से चिंतित हूं.' इससे पहले भी राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल धनखड़ लगातार सवाल उठाते रहे हैं. इस विषय पर ममता सरकार से राज्यपाल धनखड़ की लंबे समय से 'टकराव' की स्थिति है.More Related News