चुनाव आयोग की याचिका पर SC में आज सुनवाई, इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा है मामला
AajTak
चुनाव आयोग ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि सुनवाई के दौरान सीलबंद लिफाफे में कोर्ट को सौंपे गए दस्तावेजों की प्रतियां आयोग के कार्यालय में रखी जाएंगी. चुनाव आयोग ने कहा कि उसने दस्तावेजों की कोई प्रति नहीं रखी है.
सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद एसबीआई ने इलेक्टोरल बॉन्ड्स का डेटा चुनाव आयोग को सौंप दिया था. इससे जुड़ी जानकारी को आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. लेकिन अब इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को चुनाव आयोग की याचिका पर सुनवाई करेगा. आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कोर्ट के 11 मार्च के आदेश के एक हिस्से में संशोधन करने की अपील की है.
चुनाव आयोग ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि सुनवाई के दौरान सीलबंद लिफाफे में कोर्ट को सौंपे गए दस्तावेजों की प्रतियां आयोग के कार्यालय में रखी जाएंगी. चुनाव आयोग ने कहा कि उसने दस्तावेजों की कोई प्रति नहीं रखी है.
ऐसे में आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अदालत को सौंपे गए चुनावी बॉन्ड पर सीलबंद लिफाफे वापस करने की मांग की है. आयोग ने कहा कि उसने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व के आदेशों के तहत सीलबंद लिफाफे में चुनावी बॉन्ड की जानकारी सौंपी थी.
इसी मामले पर आज सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व में पांच न्यायाधीशों की पीठ सुनवाई करेगी. वहीं, 11 मार्च, 2024 के आदेश के अनुसार, चुनाव आयोग ने एसबीआई के उसे दिए गए चुनावी बॉन्ड का डाटा अपलोड कर दिया है.
चुनाव आयोग की ओऱ से अपनी वेबसाइट पर जो डाटा शेयर किया गया है, उसमें 12 अप्रैल 2019 के बाद से 1,000 रुपये से 1 करोड़ रुपये कीमत के चुनावी बॉन्ड (ये बॉन्ड अब समाप्त हो चुके हैं) की खरीद संबंधी जानकारी दी गई है. इसमें उन कंपनियों और व्यक्तियों का ब्योरा दिया गया है, जिन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे थे. साथ ही उन पार्टियों का भी विवरण है, जिन्हें ये चुनावी चंदा दिया गया था.
यह भी पढ़ें: 187 इलेक्टोरल बॉन्ड्स का पैसा पीएम रिलीफ फंड में गया, जानिए बॉन्ड बिक्री के लिए क्यों बढ़ाए गए थे 15 दिन?
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.