
चीन में फरमान, तुरंत लगवा लें वैक्सीन वरना बैन होगी स्कूल-मॉल-अस्पताल समेत कई जगह एंट्री
AajTak
चीन के कई प्रांतों में ये आदेश दिया गया है कि जिन लोगों को वैक्सीन (Vaccine) की डोज़ नहीं लगी है, उन्हें सार्वजनिक स्थानों (Public Place) पर एंट्री नहीं दी जाएगी. इनमें स्कूल, अस्पताल, नर्सिंग होम समेत अन्य जगहों पर बैन लगना शामिल है.
वैक्सीन ना लेने वाले लोगों के प्रति चीन (China) ने अब कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है. चीन के कई प्रांतों में ये आदेश दिया गया है कि जिन लोगों को वैक्सीन (Vaccine) की डोज़ नहीं लगी है, उन्हें सार्वजनिक स्थानों (Public Place) पर एंट्री नहीं दी जाएगी. इनमें स्कूल, अस्पताल, नर्सिंग होम समेत अन्य जगहों पर बैन लगना शामिल है. एजेंसी के मुताबिक, चीन के करीब 8 प्रांतों की स्थानीय सरकारों ने निर्देश जारी किया है कि सभी लोग जुलाई के अंत या अगस्त के शुरुआती हफ्तों तक वैक्सीन लगवा लें. अगर ऐसा नहीं होता है तो उसके बाद सभी पर सख्ती की जाएगी. चीन के Jiangxi प्रांत के Dingnan इलाके में जारी नोटिस के मुताबिक, कोरोना को रोकने की जिम्मेदारी हर किसी की है ऐसे में सभी लोग वैक्सीन जल्द लगवा लें. नोटिस में कहा गया है कि 26 जुलाई के बाद से उन लोगों की सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री बंद हो जाएगी जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है. इसके अलावा यूनान प्रांत के चुक्सियांग शहर में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को 23 जुलाई तक टीके की एक डोज लगवानी अनिवार्य होगी. ऐसा ना होने पर अस्पताल, स्कूल, नर्सिंग होम, मॉल समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों में प्रवेश नहीं मिलेगा.
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.