![चीन में कर्मचारियों को आग खिला रही थी कंपनी, दावा था- इससे कॉन्फिडेंस बढ़ेगा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677fb007bc7f8-china-workplace-unusual-activities-091617927-16x9.jpg)
चीन में कर्मचारियों को आग खिला रही थी कंपनी, दावा था- इससे कॉन्फिडेंस बढ़ेगा
AajTak
चीनी में कुछ दफ्तरों में कर्मचारियों से कुछ अजीबोगरीब काम कराए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इससे लोगों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. लेकिन इन गतिविधियों से कर्मियों की जान पर बन आ रही है.
चीन की एक कंपनी को सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. जब एक कर्मचारी ने कंपनी द्वारा कराई गई एक 'असामान्य टीम-बिल्डिंग गतिविधि' का खुलासा किया.
कर्मचारी ने बताया कि उसे और अन्य कर्मचारियों को आत्मविश्वास बढ़ाने और अपने डर का सामना करने के लिए 'आग खाना' पड़ता है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी और चर्चा को जन्म दिया है.
एक महिला कर्मचारी ने किया दावा दक्षिण चीन मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार, सोशल मीडिया यूजर 'रोंगरोंग' ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह दावा किया. उन्होंने लिखा कि कंपनी ने उन्हें और अन्य कर्मचारियों को जलती हुई कॉटन बड को मुंह में डालने के लिए मजबूर किया. वह डर के बावजूद यह करने के लिए तैयार हो गईं क्योंकि उन्हें अपनी नौकरी खोने का डर था.
ऐसी एक्टिविटी पेशेवर की कर सकते उन्होंने लिखा कि इस क्रिया को करते समय सांस पर नियंत्रण, मुंह को गीला रखना और सही समय पर इसे बंद करना आवश्यक होता है. इसे सुरक्षित रूप से केवल प्रशिक्षित पेशेवर ही कर सकते हैं.रोंगरोंग ने आगे लिखा कि इसका उद्देश्य कंपनी के नेतृत्व को कर्मचारियों की 'जीतने की इच्छा और पैसा कमाने के संकल्प' को दिखाना था. उन्होंने इस अनुभव को 'अपमानजनक' बताया.
आग को खाने की दी जाती है ट्रेनिंग SCMP की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना अकेले रोंगरोंग की कंपनी तक सीमित नहीं है. पूर्वी चीन की एक टीम-बिल्डिंग कंपनी 'रेंझोंग' कर्मचारियों को 'आग खाने' की तकनीक सिखाने की सेवा प्रदान करती है. उनकी वेबसाइट पर यह दावा किया गया है कि वे मौके पर फायर सेफ्टी उपकरण भी उपलब्ध कराते हैं.
सोशल मीडिया पर लोग जता रहे गुस्सा इस पोस्ट ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'डोयिन' पर भारी आक्रोश प्रकट किया है. एक उपयोगकर्ता ने लिखा कि मजदूर कानूनों के तहत श्रमिकों की सुरक्षा के लिए अभी लंबा सफर तय करना है. दूसरे ने इसे 'आज्ञाकारिता का एक छिपा हुआ परीक्षण' करार दिया.
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.