
चीन में कर्मचारियों को आग खिला रही थी कंपनी, दावा था- इससे कॉन्फिडेंस बढ़ेगा
AajTak
चीनी में कुछ दफ्तरों में कर्मचारियों से कुछ अजीबोगरीब काम कराए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इससे लोगों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. लेकिन इन गतिविधियों से कर्मियों की जान पर बन आ रही है.
चीन की एक कंपनी को सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. जब एक कर्मचारी ने कंपनी द्वारा कराई गई एक 'असामान्य टीम-बिल्डिंग गतिविधि' का खुलासा किया.
कर्मचारी ने बताया कि उसे और अन्य कर्मचारियों को आत्मविश्वास बढ़ाने और अपने डर का सामना करने के लिए 'आग खाना' पड़ता है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी और चर्चा को जन्म दिया है.
एक महिला कर्मचारी ने किया दावा दक्षिण चीन मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार, सोशल मीडिया यूजर 'रोंगरोंग' ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह दावा किया. उन्होंने लिखा कि कंपनी ने उन्हें और अन्य कर्मचारियों को जलती हुई कॉटन बड को मुंह में डालने के लिए मजबूर किया. वह डर के बावजूद यह करने के लिए तैयार हो गईं क्योंकि उन्हें अपनी नौकरी खोने का डर था.
ऐसी एक्टिविटी पेशेवर की कर सकते उन्होंने लिखा कि इस क्रिया को करते समय सांस पर नियंत्रण, मुंह को गीला रखना और सही समय पर इसे बंद करना आवश्यक होता है. इसे सुरक्षित रूप से केवल प्रशिक्षित पेशेवर ही कर सकते हैं.रोंगरोंग ने आगे लिखा कि इसका उद्देश्य कंपनी के नेतृत्व को कर्मचारियों की 'जीतने की इच्छा और पैसा कमाने के संकल्प' को दिखाना था. उन्होंने इस अनुभव को 'अपमानजनक' बताया.
आग को खाने की दी जाती है ट्रेनिंग SCMP की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना अकेले रोंगरोंग की कंपनी तक सीमित नहीं है. पूर्वी चीन की एक टीम-बिल्डिंग कंपनी 'रेंझोंग' कर्मचारियों को 'आग खाने' की तकनीक सिखाने की सेवा प्रदान करती है. उनकी वेबसाइट पर यह दावा किया गया है कि वे मौके पर फायर सेफ्टी उपकरण भी उपलब्ध कराते हैं.
सोशल मीडिया पर लोग जता रहे गुस्सा इस पोस्ट ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'डोयिन' पर भारी आक्रोश प्रकट किया है. एक उपयोगकर्ता ने लिखा कि मजदूर कानूनों के तहत श्रमिकों की सुरक्षा के लिए अभी लंबा सफर तय करना है. दूसरे ने इसे 'आज्ञाकारिता का एक छिपा हुआ परीक्षण' करार दिया.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.