![चीन में आई कोरोना जैसी एक और महामारी? इंटरनेट पर वायरल हुए अस्पताल के भीड़ वाले वीडियो](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6777965b79c21-hmpv-outbreak-in-china-034842185-16x9.jpg)
चीन में आई कोरोना जैसी एक और महामारी? इंटरनेट पर वायरल हुए अस्पताल के भीड़ वाले वीडियो
AajTak
क्या चीन में पांच साल बाद फिर से कुछ ऐसी कहानी रिपीट होने जा रही है. सोशल मीडिया चीन के अस्पताल के ऐसे ही वीडियो वायरल हो रहे हैं. जहां अस्पतालों में अफरा तफरी दिखाई जा रही है. दावा किया जा रहा है कि ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMPV) और अन्य वायरस के प्रकोप ने अस्पतालों और कब्रिस्तानों को भर दिया है. इन वायरस में इन्फ्लुएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 भी शामिल हैं.
पांच साल पहले, 2019 के अंत में, चीन के वुहान शहर के अस्पतालों से कुछ वीडियो सामने आए थे, जिनमें लोग सांस की तकलीफ और खांसी की शिकायत के साथ अस्पतालों में भर्ती होते दिखाई दिए.
देखते ही देखते यह स्वास्थ्य संकट पूरी दुनिया के सामने आ खड़ा हुआ, जिसे बाद में कोविड-19 का नाम दिया गया. धीरे-धीरे इस महामारी ने अपने संक्रमण के दायरे में पूरी दुनिया को समेट लिया.
क्या चीन में पांच साल बाद फिर से कुछ ऐसी कहानी रिपीट होने जा रही है. सोशल मीडिया चीन के अस्पताल के ऐसे ही वीडियो वायरल हो रहे हैं. जहां अस्पतालों में अफरा तफरी दिखाई जा रही है. दावा किया जा रहा है कि ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMPV) और अन्य वायरस के प्रकोप ने अस्पतालों और कब्रिस्तानों को भर दिया है. इन वायरस में इन्फ्लुएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 भी शामिल हैं.
सोशल मीडिया पर फैली दहशत पांच साल पहले कोविड-19 के बाद नई महामारी का खतरा मंडराने से लोग सोशल मीडिया पर पैनिक कर रहे हैं. एक वायरल पोस्ट, जिसे 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. अस्पताल के गलियारों में बुजुर्ग मरीजों की भीड़ दिखाई गई है. पोस्ट में लिखा है, चीन के अस्पताल 'इन्फ्लुएंजा ए' और 'ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस' के प्रकोप से जूझ रहे हैं, जो तीन साल पहले की कोविड लहर की याद दिला रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
WHO और चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने क्या कहा? हालांकि, इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने किसी नई महामारी के होने की पुष्टि नहीं की है, न ही कोई आपातकालीन अलर्ट जारी किया है. विशेषज्ञों का कहना है कि वायरल पोस्ट्स के बावजूद ऐसी स्थिति अभी केवल अटकलों तक सीमित है.
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.