चीन के साथ वार्ता के हर दौर में अनुकूल रिजल्ट की उम्मीद नहीं करनी चाहिए: सेना प्रमुख
Zee News
जनरल नरवणे ने कहा कि चीन के साथ बातचीत राजनीतिक स्तर पर, राजनयिक स्तर पर और सैन्य स्तर पर हो रही है. सेना भविष्य के हालातों को लेकर भी सतर्क है.
नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने गुरुवार को कहा कि भारत को सीमा मुद्दों को सुलझाने के लिए चीन के साथ होने वाली हर दौर की बातचीत में अनुकूल परिणाम की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. जनरल नरवणे ने कहा, ‘टकराव वाले के 4-5 पॉइंट थे और हमने एक को छोड़कर सभी को हल कर लिया है. मुझे यकीन है कि वार्ता के कुछ और दौर में हम इन मुद्दों को भी हल कर सकेंगे.’
इस महीने की शुरुआत में, भारत और चीन 13वें दौर की सैन्य वार्ता के दौरान पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले बाकी बिंदुओं में 17 महीने के गतिरोध को हल करने में कोई प्रगति करने में असफल रहे. यहां एक रक्षा सम्मेलन में सेना प्रमुख ने कहा कि चीन के साथ पूर्वी लद्दाख सीमा पर स्थिति लगभग एक साल पहले की तुलना में अब बेहतर और अधिक स्थिर है. उन्होंने कहा, ‘भारत और चीन के बीच कई दौर की बातचीत हुई है और उन वार्ताओं के परिणामस्वरूप, हम काफी हद तक सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया के संबंध में सहमति बनाने में सफल रहे हैं.’