घुटनों पर बैठ Girlfriend को पहनाई अंगूठी, पीछे से आता दिखा तूफानी बवंडर, VIDEO VIRAL
AajTak
हाल में एक लेस्बियन कपल का ऐसा वीडियो एक्स पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की दूसरी को प्रपोज कर रही है. वीडियो में बैकग्राउंड इतना खूबसूरत है कि देखते बनता है.
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. ये कई बार हैरान करते हैं लेकिन कई बार काफी प्यारे होते हैं. हाल में एक लेस्बियन कपल का ऐसा ही वीडियो एक्स पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की दूसरी को प्रपोज कर रही है. दोनों खूबसूरत घास पर तेज हवा के बीच खड़े हैं और उनमें से एक घुटनों पर बैठकर दूसरी को रिंग देती है. वीडियो अमेरिकी राज्य नेब्रास्का का है.
इस सब में बैकग्राउंड का मौसम कुछ ज्यादा ही खूबसूरत और थोड़ा खतरनाक है. दरअसल दोनों प्यार में खोए हैं और पीछे से आसमान में टारनेडो यानी बवंडर आता दिख रहा है.
ब्लेक नाम की लड़की ने ये वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा- 'मैंने आज अपनी पार्टनर को प्रपोज किया! हम रुक गए ताकि हम टोरनेडो देख सकें जो हमसे 40 मिनट की दूरी पर था. हम दोनों को तूफान और तूफान का पीछा करना पसंद है इसलिए मैं तूफान के सामने ही प्रपोज करना चाहती थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं वास्तव में ऐसा कर पाऊंगी.मुझे बवंडर के सामने ऐसा करने का मौका मिला है. उन्होंने आगे लिखा- ये मेरे लिए सपने जैसा है, मैं अप्रैल की शुरूआत से इसके वक्त के इंतजार मेंं अंगूठी लिए बैठी थी.
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'जब मैंने प्रपोज किया तो पीछे से बवंडर आ रहा थ. यह फैलता चला गया.' लोगों ने ब्लेक के पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- 'यह मेरे लिए डरावना है, लेकिन आप दोनों प्यारे हैं, बधाई हो!'. एक यूजर ने लिखा- कितनी खुशकिस्मत हैं आप, अपने पसंद के बैकग्राउंड के आगे अपने प्यार का इजहार कर पा रही हैं. बता दें कि इस सप्ताह अमेरिकी राज्य नेब्रास्का में शक्तिशाली बवंडर आया और इससे कई घरों को नुकसान पहुंचा है. नेब्रास्का में आए बवंडर के कारण लगभग 11,000 घरों में बिजली नहीं थी.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.