घर में काली चीटियां बनाती हैं 'रोड', जानिए इनका होना शुभ है या अशुभ
Zee News
Black ants in house are good or bad: अगर आपके घर में काली की जगह कहीं भी लाल चीटियां (Red ants) दिखाई देती हों तो सावधान हो जाएं. लाल चींटियां अशुभ का संकेत मानी जाती हैं. भविष्य की परेशानियों, विवाद, धन के खर्च होने के संकेत भी चींटियां देती हैं.
नई दिल्ली: कर्म की प्रधानता के बीच भाग्य की अलग महिमा होती है. भविष्य जानने के लिए लोग ज्योतिष शास्त्र का सहारा लेते हैं. भारत में ज्योतिष विद्या के जानकारों (Astrology Expert) का मानना है कि जीवन की हर घटना प्रारब्ध और कर्मफल की डोर से बंधी होती है. ऐसे में कुछ ज्योतिषियों का ये भी मानना है कि हमारे आस-पास घटने वाली घटना से जुड़े संकेत कुछ पहले से मिलने लगते हैं. जिन्हें पहचानने के लिए पारखी नजर की जरूरत होती है.
भविष्य में होने वाली बातों को संकेत उन लोगों को भी मिल जाता है जिनकी छठी इंद्री यानी सिक्स्थ सेंस (Sixth Sense) बखूबी काम करती है. इसी सिलसिले में बात अब घरों में निकलने वाली चींटियों की तो अगर आपके भी घर में चींटियां (Ants) निकल रही हैं तो यह आपके जीवन में होने वाली किसी घटना का संकेत होता है. अगर आपके घर में काली चीटियां (Black ants) आ रही हैं तो खुश हो जाइए, दरअसल माना जाता है कि ऐसा होने पर भविष्य में आपकी सुख-शांति में बढ़ोतरी होने वाली है. वहीं काली चींटियों को आपके ऐश्वर्य के बढ़ने से भी जोड़ा जाता है.
Republic Day 2025: 26 जनवरी, 2025 को भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड होगी, जिसमें सैन्य, सांस्कृतिक और तकनीकी उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा. उपस्थित लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट खरीद सकते हैं, जिन्हें नजदीकी मेट्रो स्टेशनों से आसानी से खरीदा जा सकता है. यह दिन भारत की एकता, विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है.
Stock Market Update: चीन में वायरस के प्रकोप के बीच भारत में HMPV का पहला मामला बेंगलुरु में मिला. ऐसे में शेयर बाजार के निवेशक अलर्ट हो गए. सेंसेक्स में 1,200 से अधिक अंक की गिरावट आई और निफ्टी में 1.4% की गिरावट आई. पीएसयू बैंक, रियल एस्टेट, तेल और गैस सहित कई क्षेत्रों में व्यापक बिकवाली हुई. एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों में भी उल्लेखनीय गिरावट देखी गई.