घर पर हर महीने 50 लाख खर्च करतें हैं इमरान खान, जूते के फीते के लिए भी लेते हैं पैसा
Zee News
यह धारणा पूरी तरह से गलत है कि इमरान खान (आर्थिक रूप से) ईमानदार व्यक्ति हैं.
नई दिल्लीः पाकिस्तान की पीटीआई के एक पूर्व सदस्य और सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति वजीहुद्दीन अहमद ने हाल ही में दावा किया कि प्रधानमंत्री इमरान खान के मासिक घरेलू खर्च का वहन पीटीआई के अब असंतुष्ट माने जाने वाले नेता जहांगीर तरीन ने वहन किया था. द न्यूज की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई.
पहले देते थे हर महीने 30 लाख जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वजीहुद्दीन ने 2016 में पीटीआई से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने खुलासा किया कि तरीन ने शुरूआत में प्रधानमंत्री इमरान खान के घरेलू खचरें के लिए प्रति माह 30 लाख रुपये की धनराशि दी थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 5 मिलियन (50 लाख) रुपये प्रति माह कर दिया गया.
More Related News