घरेलू नौकर ने चुराए गोल्ड और डायमंड के जेवरात, दो करोड़ से ज्यादा थी कीमत, मुंबई पुलिस ने यूपी से धर दबोचा
AajTak
मुंबई पुलिस (Mumbai police) ने एक शख्स के घर से दो करोड़ से ज्यादा की चोरी करने वाले घरेलू नौकर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के साथ दो अन्य की भी गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से जेवरात और नकदी भी बरामद की गई है. आरोपियों से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.
पिछले महीने मुंबई (Mumbai) में एक शख्स के घर से दो करोड़ रुपये से अधिक के हीरे (Diamond) और सोने (Gold) के जेवरात और कैश चोरी हो गया था. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद से पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी. सीसीटीवी और टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस ने उत्तर प्रदेश से घरेलू नौकर को दो अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से कैश और जेवरात बरामद किए गए हैं.
इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अफसर ने बताया कि बीते महीने मुंबई में रहने वाले शख्स के यहां से कीमती जेवरात और 7 लाख रुपये कैश चोरी हो गए थे. यह घटना उस समय हुई थी, जब मकान का मालिक अपने परिवार के साथ गोवा में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. शादी से लौटने के बाद जब मकान मालिक ने घर में अलमारी चेक की तो उसमें से करीब दो करोड़ रुपये के जेवरात और सात लाख रुपये कैश गायब थे.
यह भी पढ़ें: Bihar: ठाकुरबाड़ी मंदिर में करोड़ों की चोरी… श्रीराम की प्रतिमा सहित अष्टधातु की 4 मूर्तियां ले गए चोर
अलमारी से जेवरात और नकदी गायब देख मकान मालिक के होश उड़ गए. आनन-फानन में मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस से की. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए और टेक्निकल टीम की मदद से दो आरोपियों को पकड़ लिया. एक करोड़ रुपये और 1.45 लाख रुपये कीमत के हीरे और सोने के जेवरात बरामद किए हैं.
आरोपी के साथ एक जौहरी को भी पुलिस ने किया अरेस्ट, एक अन्य की तलाश जारी
मुख्य आरोपी की पहचान 41 वर्षीय निरंजन बहेलिया, 26 वर्षीय रामचेलवा मकू पासवान उर्फ गुटिया और 59 वर्षीय जौहरी जयप्रकाश हरिशंकर रस्तोगी के रूप में की गई है. हरिशंकर रस्तोगी ने चोरी के जेवरात बेचने में आरोपियों की मदद की थी. इस मामले में पुलिस एक और जौहरी की तलाश में जुटी है. आरोप है कि बीते महीने बहेलिया और पासवान ने कथित अपने मालिक के यहां बेडरूम में रखी अलमारी का लॉक दिया था और उसमें से कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.