
ग्लोबल वार्मिंग को 1.5 डिग्री तक सीमित करने का लक्ष्य, कई वायदों के साथ खत्म हुआ COP26 सम्मेलन
AajTak
जलवायु परिवर्तन से निपटने को लेकर दो सप्ताह तक चलने वाली COP26 वार्ता (COP26 Summit) अब खत्म हो गई है. वैश्विक तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री तक सीमित करने पर सहमति बनी है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कदम तो है लेकिन पर्याप्त नहीं है.
ब्रिटेन के ग्लासगो (Glasgow) में, जलवायु परिवर्तन से निपटने को लेकर दो सप्ताह तक चलने वाली COP26 वार्ता (COP26 Summit) अब खत्म हो गई है. शनिवार को लगभग 200 देश एक साथ आए. वार्ता में वैश्विक तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री तक सीमित करने पर सहमति बनी है.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.