ग्रेटर नोएडा: अतिक्रमण हटाने गई टीम पर स्थानीय लोगों ने किया हमला, झड़प में ग्रामीण घायल
AajTak
घटना से नाराज गांव के कई लोगों ने बाद में बिसरख पुलिस स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय किसान सभा की लोकल यूनिट के अध्यक्ष रूपेश वर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा किए गए "लाठीचार्ज" में उनके किसान संघ के एक सदस्य को चोटें आईं.
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के एक गांव में बुधवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान कथित रूप से उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों पर अनधिकृत कब्जाधारियों ने हमला कर दिया. इसके बाद बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) के अधिकारियों के साथ हुई झड़प में एक ग्रामीण घायल हो गया. ये अधिकारी स्थानीय पुलिस दल के साथ बिसरख थाना क्षेत्र के इटेहड़ा गांव गए थे.
एडिशनल डीसीपी (सेंट्रल नोएडा) हिरदेश कठेरिया ने बताया, "अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए इटेहड़ा गांव गई GNIDA टीम के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस दल भी था. GNIDA अधिकारियों ने बताया कि अवैध कॉलोनियों में रहने वालों ने अभियान का विरोध किया और उन पर पत्थर फेंके."
मामले में जांच शुरू...
हिरदेश कठेरिया ने कहा, "इस संबंध में आरोपी मेनपाल और अन्य की तरफ से भी शिकायत मिली है. एसीपी सेंट्रल नोएडा-2 मामले की जांच कर रहे हैं. गांव के इलाके में कानून-व्यवस्था कंट्रोल में है और आगे की कार्यवाही चल रही है."
GNIDA ने कहा कि उसने करीब 15 साल पहले गांव में जमीन, खास तौर पर खसरा नंबर 435 का अधिग्रहण किया था. ज्यादातर किसानों को मुआवजा मिल चुका है, जबकि जिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला है, उनका मुआवजा जिला प्रशासन के पास जमा करा दिया गया है. नोटिस के बावजूद, कुछ अनधिकृत कब्जेदारों ने 1.68 हेक्टेयर जमीन के कुछ हिस्सों पर दुकानें बनाना जारी रखा.
यह भी पढ़ें: अतिक्रमण हटाने के दौरान विवाद और हाथापाई... BJP नेता को पुलिस ने उठाया
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.