गोवा का बदनाम रिसॉर्ट और नशे की डबल डोज़, जानिए सोनाली फोगाट की मौत की पूरी दास्तान
AajTak
नॉर्थ गोवा में अंजुना बीच के करीब वो क्लब है, जहां 22 और 23 अगस्त की रात सोनाली फोगाट सुधीर और सुखविंदर के साथ पार्टी कर रही थी. कर्लिस क्लब में ठीक उसी जगह पर उस रात पार्टी हो रही थी. उस रात की पार्टी की हर तस्वीर अब गोवा पुलिस के पास है.
टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत किसी हादसे और साजिश के बीच उलझी है. मगर इतना साफ है कि इस मौत की वजह साइलेंट किलर है. साइलेंट किलर यानी ड्रग्स. अब तक की तफ्तीश में पता चला है कि सोनाली की तबीयत ड्रग्स की ओवरडोज की वजह से बिगड़ी थी. मगर गोवा पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये है कि वो ये कैसे साबित करे कि ड्रग्स की ओवरडोज़ सोनाली को अनजाने में दी गई या फिर कत्ल के इरादे से?
सीसीटीवी फुटेज में अहम सुराग! नॉर्थ गोवा में अंजुना बीच के करीब वो क्लब है, जहां 22 और 23 अगस्त की रात सोनाली फोगाट सुधीर और सुखविंदर के साथ पार्टी कर रही थी. कर्लिस क्लब में ठीक इसी जगह पर उस रात पार्टी हो रही थी. उस रात की पार्टी की हर तस्वीर अब गोवा पुलिस के पास है. इतेफाक से क्लब वालों ने पार्टी की जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था. इस कैमरे में 22 और 23 अगस्त की रात की हर हरकत और हलचल कैद है. पुलिस ने इस कैमरे का डीवीआर कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं से पुलिस को उस पार्टी का वो वीडियो मिला है, जिसमें सोनाली बाकायदा झूमते हुए दिखाई दे रही है. साथ ही सुधीर सोनाली को जबरन बोतल से कुछ पिलाता हुआ दिख रहा है. गोवा पुलिस के मुताबिक इसी बोतल में सुधीर और सुखविंदर ने एमडीएमए नाम का ड्रग्स मिला रखा था. हालांकि तस्वीर में ये भी दिख रहा है कि सोनाली सुधीर को रोक रही है.
ड्रग्स लेने के लिए बाथरूम का इस्तेमाल गोवा पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोवा के हर क्लब और बार में सीसीटीवी कैमरे लगाने का साफ निर्देश है. लेकिन कमरों या बाथरूम में जाहिर है कैमरे नहीं लगे होते. बहुत से लोग या यूं कहें कि ज्यादातर लोग जो ऐसी पार्टियों में ड्रग्स का मजा लेने आते हैं, वो कैमरों की नजर से बचने के लिए अमूमन बाथरूम या वॉशरूम का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि वहां पकडे जाने की गुंजाइश नहीं होती. अब गोवा पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि 23 अगस्त की सुबह साढे चार बजे कर्लिस क्लब के बाथरूम में सुधीर और सोनाली ड्रग्स लेने गए थे? क्योंकि दोनों वॉशरूम के अंदर करीब दो घंटे तक रहे थे. पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सुबह साढे 4 बजे से पहले सोनाली सुधीर या सुखविंदर कितनी बार बाथरूम गए थे.
शराब में मिलाई थी MDM ड्रग्स पुलिस की अब तक की जांच में ये बात साफ हुई है कि सोनाली को सुधीर और सुखविंदर ने उस रात करीब डेढ ग्राम एमडीएम ड्रग्स बोतल में घोल कर पिलाई थी. इसके बाद पुलिस ने ड्रग्स एंगल से मामले की जांच शुरू की और गोवा के उस ग्रैंड लियोनी रिसॉर्ट के कमरों की भी तलाशी ली, जहां सोनाली, सुधीर और सुखविंदर ठहरे हुए थे. इस तलाशी में पुलिस को एक कमरे के बाथरूम से 2 गाम ड्रग्स भी मिली. जो सुखविंदर ने बाथरूम में छुपा कर रखी थी. पुलिस के मुताबिक सुखविंदर ने ही ये ड्रग्स एक पेडलर से खरीदी थी.
क्लब का मालिक भी गिरफ्तार अब पुलिस ये पता कर रही है कि ये पूरी की पूरी खेप सोनाली के लिए थी, या फिर इसका इस्तेमाल वो खुद भी कर रहे थे या करनेवाले थे. वैसे सोनाली क्लब में पार्टी कर रही थी ये बात अब पुख्ता है और ऐसे कई चश्मदीदों ने भी इसकी पुष्टि की है. चूंकि कर्लिस क्लब में ड्रग्स लेने की बातें सामने आईं, इसीलिए पुलिस ने क्लब के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है. क्लब के मालिक के साथ-साथ गोवा पुलिस ने उस ड्रग पेडलर को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिससे सुधीर और सुखविंदर ने ड्रग्स खरीदी थी. इसके अलावा सोनाली, सुधीर और सुखविंदर जिस ग्रैंड लियोनी रिसॉर्ट में ठहरे थे, उनके कमरों को भी सील कर दिया गया है.
10 दिन की पुलिस हिरासत में दोनों आरोपी दूसरी तरफ गोवा पुलिस ने शनिवार को सुधीर और सुखविंदर को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें अदालत ने 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. गोवा पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों से पूछताछ और मौत को लेकर उनकी तफ्तीश जारी रहेगी. लेकिन सोनाली की मौत एक्सीडैंटल डेथ है या फिर ड्रग्स के ओवरडोज़ के जरिए इरादतन मारने की साजिश, इसका खुलासा तभी हो पाएगा, जब केमिकल और विसरा रिपोर्ट आ जाएगी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.