गैस विस्फोट में जल गया 70 फीसद शरीर, 30 से ज्यादा करानी पड़ी सर्जरी, फिर बनीं ब्यूटी क्वीन
AajTak
10 साल की उम्र में घर में हुए गैस विस्फोट से 70% शरीर झुलसने के बावजूद, एक महिला ने न सिर्फ अपने जीवन को संवारा बल्कि मिसेज कोलोराडो का खिताब जीतकर एक मिसाल पेश की.
कोलोराडो की डैनेट बर्जलफ-हाग को आज भी वो खौफनाक दिन याद है जब उनके घर में हुए धमाके ने सब कुछ तबाह कर दिया था. उनके परिवार ने आयोवा स्थित घर में बच्चों के लिए एक पार्टी रखी थी. तभी फर्नेस के फॉल्टी वाल्व से गैस रिसाव होने लगा. जैसे ही डैनेट की मां ने गर्म पानी चालू किया, वह गैस फट गई और पूरा घर आग की लपटों में घिर गया.
धमाके से निकली आग के गोले ने 10 साल की डैनेट को घेर लिया. इस हादसे में डैनेट और उनके पिता गंभीर रूप से घायल हुए, और डैनेट का 70% शरीर पर बुरी तरह से झुलस गया. डैनेट को अस्पताल में भर्ती किया गया और गहन चिकित्सा से गुजरना पड़ा. तब जाकर किसी तरह उसकी जान बच सकी.
30 से ज्यादा करा चुकी हैं सर्जरी डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक डैनेट ने बताया कि मुझे तत्काल ट्रेकियोस्टॉमी कर वेंटिलेटर पर रखा गया ताकि मेरी जान बचाई जा सके. मैं महीनों तक बर्न सेंटर में रही और 20 साल की उम्र तक अस्पताल के चक्कर लगाती रही. मैंने करीब 30 से ज्यादा सर्जरी करवाईं, जिनमें से अधिकांश स्किन ग्राफ्टिंग थीं.
चुनौतीपूर्ण रही जिंदगी इस हादसे के बाद, डैनेट का जीवन कठिन हो गया. उन्हें स्कार-कवर्ड (दागों से ढका हुआ) शरीर स्वीकार करना पड़ा. स्कूल के दौरान उन्हें प्रेशर गारमेंट, स्प्लिंट्स और फेस मास्क पहनना पड़ता था, जिससे उनका जीवन भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण हो गया.
एक वक्त टूट चुकी थीं डैनेट उन्होंने सोचा कि उनका ब्यूटी क्वीन बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा. डैनेट बताती हैं कि मुझे लगा कि मैं कभी समाज में फिट नहीं हो पाऊंगी. मैं निराश, असहाय और टूट चुकी थी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. 2019 में उन्होंने अपने पहले ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया. तीन साल के संघर्ष और आंतरिक आत्मस्वीकृति के बाद, वह मिसेज कोलोराडो बनीं.
खुद पर गर्व और समाज को संदेश डैनेट बताती हैं कि जब मुझे 'मिसेज कोलोराडो' का खिताब और ताज पहनाया गया, वह मेरे जीवन का सबसे शानदार पल था. यह न केवल मेरे लिए बल्कि उस 10 साल की लड़की के लिए भी था, जिसने एक हादसे में सब कुछ खो दिया था.
What Is Honey Scam: इन दिनों एक नए स्कैम की चर्चा हो रही है, जिसकी शुरुआत टेक्नोलॉजी जगत से हुई है. दरअसल, हनी एक ब्राउजर एक्सटेंशन है, जो यूजर्स को बेस्ट कूपन ऑफर करने का दावा करता है. इस बाउजर एक्सटेंशन का प्रमोशन कई इंफ्लूएंसर्स ने किया था और अब सामने आया है कि ये ब्राउजर यूजर्स के साथ-साथ इंफ्लूएंसर्स के साथ भी ठगी कर रहा है.
दुबई के एक रेस्टोरेंट में शूट हुए 13 सेकंड के वीडियो में एक महिला नकाब पहनकर खाना खाती दिख रही है. कैमरे के पीछे से हंसी सुनाई देती है, जिससे अंदेशा है कि महिला का मजाक उड़ाया गया. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने दुबई पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की. इसे संस्कृति और महिलाओं की गरिमा का अपमान बताया जा रहा है.