गुस्से में पागल हुए Indian ने Wife को किया अगवा, अब 56 महीने गुजारने होंगे जेल में, छोड़ना होगा America
Zee News
अमेरिका में एक भारतीय (American Indian) को 56 महीने की सजा सुनाई है. इतना ही नहीं सजा पूरी होने के बाद उसे भारत (India) वापस भेज दिया जाएगा. 32 वर्षीय सुनील अकुला (Sunil K Akula) को टेक्सास स्थित अदालत ने अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने, उसका अपहरण और पीछा करने दोषी करार दिया है.
वॉशिंगटन: अमेरिका में एक भारतीय (American Indian) को 56 महीने की सजा सुनाई है. इतना ही नहीं सजा पूरी होने के बाद उसे भारत (India) वापस भेज दिया जाएगा. 32 वर्षीय सुनील अकुला (Sunil K Akula) को टेक्सास स्थित अदालत ने अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने, उसका अपहरण और पीछा करने दोषी करार दिया है. फेडरल कोर्ट ने सुनील को 56 महीने की सजा सुनाने के साथ ही तीन साल तक सख्त निगरानी में रखने का आदेश दिया है. सुनील अकुला (Sunil K Akula) पर अपहरण, पीछा करने, न्याय में बाधा पहुंचाने और गवाहों को बरगलाने के आरोप लगाए गए थे. फेडरल वकील ने बताया कि अकुला 6 अगस्त 2019 को टेक्सास स्थित अपने घर से मेसाच्युसेट्स गया था, जहां उसने अपनी पत्नी (Wife) को प्रताड़ित किया. अकुला और उसकी पत्नी अलग-अलग रह रहे थे. वकील ने बताया कि अकुला जबरदस्ती अपनी पत्नी को उसके अपार्टमेंट से बाहर लाया और कार में बैठाकर ले गया. उसने पत्नी को टेक्सास छोड़ने की बात कही, लेकिन कई राज्यों में घुमाता रहा.More Related News