गुजरात में एक दशक में बना डेढ़ KM लंबा ओवरब्रिज, 331 करोड़ रुपये है लागत
AajTak
गुजरात में डेढ़ किलोमीटर लंबे ओवरब्रिज को बनाने में 10 साल लग गए. कच्छ जिले के भुज को जोड़वे वाले हाईवे पर बने भुजोडी ओवरब्रिज को तीन साल में बनना था लेकिन इसका निर्माण 10 साल के बाद पूरा हो पाया है. गुजरात के मंत्री पूर्णेश मोदी ने आज इस ओवरब्रिज का लोकार्पण किया है.
कच्छ के भुज को जोड़ने वाले प्रमुख हाइवे पर ओवरब्रिज बनने काम 10 साल के बाद जाकर खत्म हुआ है. गुरुवार को गुजरात सरकार के सड़क एवं ट्रांसपोर्ट मंत्री पूर्णेश मोदी और विधानसभा स्पीकर निमाबेन आचार्य ने इस ओवरब्रिज का लोकार्पण किया. भुज से भचाऊ (भुज-अहमदाबाद हाइवे) को जोड़ने हाइवे पर बने भुजोडी ओवरब्रिज को बनाने का काम 2012 में शुरू किया गया था.
गुजरात राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड की ओर से वलेचा समूह को इस ओवरब्रिज को बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी. शुरुआत में इसकी लागत 256.94 करोड़ रुपए थी, लेकिन महज तीन साल यानी कि 2015 में फंड की कमी के चलते इस ओवरब्रिज का काम रूक गया. काम रूकने के बाद कच्छ के लोगों ने इस मुद्दे पर राजनेताओं और भाजपा सरकार से नाराजगी जताई.
बताया जा रहा है कि लोगों की नाराजगी के बाद इस परियोजना की लागत को बढ़ाया गया जिससे लागत राशि 330.94 करोड़ तक पहुंच गई. इसके बावजूद ओवरब्रिज का निर्माण धीमी गति से चलता रहा. अब 10 साल बाद भुजोड़ी ओवरब्रिज बन पाया है. उधर, स्थानीय लोगों ने परियोजना में देरी के चलते सरकार की आलोचना की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार ने एक प्रमुख हाइवे को जोड़ने वाले ओवरब्रिज को बनाने में 10 साल लगा दिए.
विधानसभा और लोकसभा चुनावों में मुद्दा रहा था ओवरब्रिज
गौरतलब है कि 2012 और 2013 के विधानसभा चुनाव और 2014 और 2015 के लोकसभा चुनाव में भुजोड़ी ओवरब्रिज कच्छ का मुख्य मुद्दा बना रहा लेकिन किसी विधायक या मंत्री ने जनता के इस मुद्दे को जल्द हल करने के बारे नहीं सोचा.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में इमरान खान की अपील पर उनके समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे डी-चौक तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कंटेनर लगाकर बीच में ही रोक दिया गया है. दरअसल, इस क्षेत्र में संसद, पीएम और राष्ट्रपति का कार्यालय, और सुप्रीम कोर्ट भी है. यहां से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सेना के जवान ने नमाज पढ़ रहे एक शख्स को कंटेनर से नीचे फेंक दिया.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.