गुजरात: मिल में लगी भयंकर आग, जान बचाने के लिए बिल्डिंग से मजदूरों के कूदने की आशंका
Zee News
गुजरात के सूरत में एक बिल्डिंग में भयंकर आग लग गई है. ये घटना कडोदरा जीआईडीसी में हुई है. चिरायु पैकेजिंग मिल में आग लगी है. ये एक 5 मंजिला ग्राउंड प्लस बिल्डिंग है. बिल्डिंग के अंदर कई मजदूर फंसे हैं. बता दें कि 2 हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से मजूदरों को बचाया जा रहा है.
नील, सूरत: गुजरात के सूरत में एक बिल्डिंग में भयंकर आग लग गई है. ये घटना कडोदरा जीआईडीसी में हुई है. चिरायु पैकेजिंग मिल में आग लगी है. ये एक 5 मंजिला ग्राउंड प्लस बिल्डिंग है. बिल्डिंग के अंदर कई मजदूर फंसे हैं.
बता दें कि 2 हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से मजूदरों को बचाया जा रहा है. एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. आशंका जताई जा रही है कि कई लोग आग से बचने के लिए बिल्डिंग से कूद गए. राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.