गुजरात पहुंचे WHO चीफ टेड्रोस घेब्रयेसस, बोले- केम छो...मजा मा
AajTak
गुजरात के जामनगर में मंगलवार को डब्ल्यूएचओ के ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर वहां WHO चीफ डॉ. टेड्रोस घेब्रयेसस के अलावा मॉरिशस के पीएम प्रवींद कुमार जगन्नाथ, सीएम भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जामनगर में डब्ल्यूएचओ के ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का उद्घाटन किया. इस दौरान समारोह में मौजूद WHO चीफ डॉ. टेड्रोस घेब्रयेसस ने कहा कि यह सेंटर पारंपरिक चिकित्सा को मजबूत करने में मदद करेगा. मैं इस पहल के लिए पीएम मोदी और भारत सरकार का आभारी हूं. यह वास्तव में एक ऐसी वैश्विक परियोजना है, जिससे भारत की पूरी दुनिया में पहुंच बढ़ेगी और पूरी दुनिया भारत आएगी. इस समारोह में मॉरिशस के पीएम प्रवींद कुमार जगन्नाथ, सीएम भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी की जमकर की तारीफ
WHO चीफ डॉ. टेड्रोस ने कहा कि इस केंद्र को स्थापित करने के लिए 250 मिलियन डॉलर का निवेश और 10 साल तक इसके संचालन में आने वाली लागत को वहन करने की प्रतिबद्धता के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि जिस दिन से मैंने पीएम मोदी से बात की, उनकी प्रतिबद्धता अद्भुत थी. मुझे पता था कि यह सेंटर अच्छे हाथों में होगा.
WHO चीफ ने गुजराती में किया अभिवादन
WHO चीफ डॉ. टेड्रोस ने गुजराती में लोगों का अभिवादन करके अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा-नमस्कार! केमछो...मजामा...इसके बाद उन्होंने कहा कि गुजरात आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा.
'पारंपरिक दवाओं की नीति बनाने में करेगा मदद
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.