गुजरात के जिस इलाके में आदिवासियों ने किया बड़ा आंदोलन, PM मोदी की आज मेगा रैली
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के नवसारी में बड़ी रैली को संबोधित करने जा रहे हैं. ये वहीं इकाला है जहां पर आदिवासियों लंबे समय से आंदोलन चला रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के नवसारी के चिकली में तीन लाख से अधिक आदिवासियों को संबोधित करेंगे. दिलचस्प बात ये है कि प्रधानमंत्री के इस आदिवासी इलाके में आने और आदिवासियों को संबोधित करने के पीछे एक बड़ा राजनीतिक कारण है. पिछले कई महीनों से इस इलाके में एक आंदोलन चलाया जा रहा है. उस आंदोलन का चेहरा बने हुए हैं कांग्रेस नेता अनंत पटेल. उनके द्वारा तापी-नर्मदा रिवर लिंक प्रोजेक्ट का विरोध हो रहा है. अब उसी इलाके में आज पीएम की बड़ी रैली होनी है. कहा जा रहा है कि आदिवासियों के गुस्से को शांत करने का काम किया जाएगा.
गुजरात में अंबाजी से लेकर उमरगांव का इलाका आदिवासी बहुल माना जाता है. जिसमें दक्षिण गुजरात में करीब विधानसभा की 13 ऐसी सीटें आती हैं, जहां पर इस आंदोलन के चलते कड़ा विरोध किया गया है. विधायक अनंत पटेल को इस आंदोलन के नेता के तौर पर देखा जाता है.
अनंत पटेल एक बेहद मामूली आदिवासी परिवार से आते हैं, ना कोई राजनीतिक परिवार से जुड़े हुए हैं और ना ही राजनीति में उनके कोई गॉडफादर हैं. अनंत पटेल 2010 में अपने गांव उनाई से बतौर सरपंच के चुनाव जीते थे और तभी से लगातार आदिवासियों के हक और न्याय के लिए काम कर रहे हैं. आदिवासियों के लिए हक और न्याय की लड़ाई के बाद 2015 में आनंत पटेल नवसारी जिले की वांसदा तहसील पंचायत के अध्यक्ष के तौर पर चुने गए. कांग्रेस ने तभी से उनका साथ देना शुरू किया और उन्हें अपने साथ ले आए. अपने आक्रामक अंदाज़ के लिए जाने जाते आनंत पटेल को 2017 में कांग्रेस ने इसी वासदा सीट से टिकट दे दिया और यहां के लोगों ने भी उन्हें भारी वोटों से जीत दिलाई.
विधायक बनने के बाद भी अनंत पटेल लगातार आदिवासियों के हक के लिए लड़ते रहे. जिसमें भारत माला प्रोजेक्ट, नेशनल कॉरिडोर हाईवे का विरोध भी शामिल रहा. जल, जमीन और जंगल की मांग के साथ आदिवासियों के हक के लिए उन्होंने हर बार अपनी आवाज बुलंद की.
जनवरी 2022 में जब केंद्रीय बजट घोषित किया गया, उस वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2000 करोड़ की पार तापी रिवर लिंक प्रोजेक्ट की घोषणा की और उसी दिन से अनंत पटेल ने एक नया आंदोलन शुरू किया. यह आंदोलन था इस प्रोजेक्ट को रुकवाने का. अनंत पटेल का कहना है कि इस प्रोजेक्ट की वजह से आदिवासियों के करीब 60 से ज्यादा गांव, कई एकड़ जमीन कैचमेंट इलाके में चले जाते हैं और ऐसे आदिवासियों को जब दूसरी जगह पर स्थलांतर करना होता है तो सरकार मुआवजे के नाम पर कुछ भी नहीं देती. अनंत पटेल का यह विरोध सबसे पहले अपने चुनाव क्षेत्र वासदा से शुरू हुआ. जिसके बाद यह वलसाड, तापी, डांग जैसे आदिवासी इलाकों में जंगल में आग की तरह फैला और आदिवासी बड़े पैमाने पर अनंत पटेल का साथ देते हुए सरकार के सामने खड़े हो गए.
हालात ऐसे हो गए कि गुजरात में बीजेपी के सभी सांसदों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मिलने के लिए दिल्ली जाना पड़ा. इस प्रोजेक्ट को फिलहाल के लिए रोक देने के लिए कहना पड़ा, जिसके बाद खुद केंद्र सरकार की ओर से पार तापी नर्मदा रिवर लिंक प्रोजेक्ट को रोक दिया गया. लेकिन अनंत पटेल यहीं नहीं रुके, उन्होंने आदिवासियों के साथ लगातार विरोध जारी रखा और अंबाजी से लेकर उमरगांव के आदिवासी इलाकों में जल, जमीन और जंगल की मांग इतनी बुलंद हुई कि खुद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को आदिवासी नेताओं के सामने इस प्रोजेक्ट को रद्द करने की घोषणा करनी पड़ी. जानकार मानते हैं कि प्रधानमंत्री का नरेंद्र मोदी का यह दौरा भी आदिवासियों के गुस्से को शांत करने का एक प्रयास है.
पाकिस्तान में इमरान खान की अपील पर उनके समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे डी-चौक तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कंटेनर लगाकर बीच में ही रोक दिया गया है. दरअसल, इस क्षेत्र में संसद, पीएम और राष्ट्रपति का कार्यालय, और सुप्रीम कोर्ट भी है. यहां से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सेना के जवान ने नमाज पढ़ रहे एक शख्स को कंटेनर से नीचे फेंक दिया.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.