गाजियाबादः पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लाखों लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ के बीच पैरों में लगी गोली
AajTak
पुलिस के कब्जे से एक अवैध पिस्टल और लूटे हुए करीब 9 लाख 75 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं. इससे पहले भी बदमाश के एक साथी को गिरफ्तार किया गया था. उसके कब्जे से भी पुलिस ने करीब 40 हजार रुपये बरामद किए.
गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में 28 मार्च को दिनदहाड़े हथियारों के बल पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 25 लाख रुपये की लूट की घटना मामले में पुलिस ने एक अपराधी को धर दबोचा है. गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने मुठभेड़ कर लोनी के निवासी और नामी बदमाश मुकेश को गिरफ्तार किया है.
पुलिस मुठभेड़ में मुकेश के दोनों पैरों में गोली लगी है. पुलिस को मुकेश के पास से पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूटी गई रकम के 9 लाख 75 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. मुकेश को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अपराधी के पास 1 पिस्टर, मोटर साइकिल और लगभग 10 रुपये से भरा हुआ बैग मिला है.
पेट्रोल पंप कर्मचारी ने ही थी कैश होने की सूचना पुलिस पूछताछ में मुकेश ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. मुकेश ने कहा, मैंने अपने अन्य 2 साथियों के साथ मिलकर हथियारों के दम पर अरिहंत पेट्रोल पंप से पंप कर्मियों द्वारा ले जा रहे कैश को गोविंदपुरम रोड से दिनदहाड़े फायरिंग कर हथियारों के दम पर लूटा था. जिसमें 22 लाख रपये मिले थे. उसने बताया कि कैश लाने व ले जाने की सूचना अरिहंत पेट्रोल पंप पर काम कर रहे आसिफ द्वारा हम को दी गई थी उसने बताया था कि सोमवार के दिन लूट करना क्योंकि 3 दिन का कैश इकट्ठा होता है और ज्यादा होता है.
क्या है पूरा मामला? बता दें कि गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र के डासना में इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप है. सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे पेट्रोल पंप के कर्मचारी पप्पू कुमार कामत और सन्नी शुक्ला तीन दिन का 25 लाख रुपये कैश लेकर गोविंदपुरम स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा कराने जा रहे थे. पेट्रोल पंप का मैनेजर रितेश कुमार और एक अन्य कर्मचारी ऋषभ शर्मा दूसरी बाइक पर उनके पीछे-पीछे आ रहे थे. जैसे ही कर्मचारी गोविंदपुरम बी-ब्लॉक में पहुंचे तो स्प्लेंडर व अपाचे बाइक पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक करके कैश लेकर जा रहे कर्मचारियों की बाइक रुकवा ली और कैश से भरा बैग लूट लिया.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.