गाजा पट्टी में मीडिया ठिकानों को निशाना बनाने के मामले में अमेरिका ने इजरायल से मांगी सफाई
Zee News
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे एकदम सोच समझकर किया गया परफेक्ट शिकार कहा था. इजरायल ने दावा किया था कि उस बिल्डिंग में हमास की खुफिया विभाग से जुड़ा दफ्तर था और मीडिया संस्थानों की बिल्डिंग से ही इजरायल के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही थी.
येरूशलम: इजरायल-फिलीस्तीन में बढ़ती लड़ाई के बीच अमेरिका का बयान आया है. अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंथोनी ब्लिंकेन ने इजरायल से मीडिया संस्थानों का बिल्डिंग पर हमले को लेकर सफाई मांगी है. उन्होंने कहा कि मीडिया संस्थानों की बिल्डिंग को निशाना बनाने के मामले में इजरायल को सफाई देनी चाहिए. बता दें कि इजरायल ने उस बिल्डिंग को हवाई हमले में पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया था, जिसमें एपी न्यूज एजेंसी और अल जजीरा जैसे इंटरनेशनल मीडिया संस्थानों के दफ्तर थे. ये बिल्डिंग गाजा पट्टी में थी. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे एकदम सोच समझकर किया गया परफेक्ट शिकार कहा था. इजरायल ने दावा किया था कि उस बिल्डिंग में हमास की खुफिया विभाग से जुड़ा दफ्तर था और मीडिया संस्थानों की बिल्डिंग से ही इजरायल के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही थी. हालांकि अमेरिका इजरायल के इस बयान से असहमत है, इसलिए उसने इजरायल से पूरी जानकारी साझा करने को कहा है.More Related News