
गाजापट्टी और लेबनान की ओर से रॉकेट दागे जाने के बाद इजरायल ने किया एयरस्ट्राइक, अल अक्सा विवाद के बाद तनाव बढ़ा
AajTak
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच ताजा टकराव की खबर है. अल-अक्सा मस्जिद पर इजरायल की कार्रवाई के बाद आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर रॉकेट से कई हमले किए. जवाब में इजरायल ने भी गाजा पट्टी में हमास के मोर्चे को तबाह कर दिया.
इजरायल और फिलिस्तीन एक बार फिर आमने सामने हैं. अल-अक्सा मस्जिद पर इजरायल की कार्रवाई के बाद आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर रॉकेट से कई हमले किए. लेबनान की ओर से भी इजरायल पर रॉकेट दागे गए. जवाब में इजरायल ने भी गाजा पट्टी में एयरस्ट्राइक कर हमास के मोर्चे को तबाह कर दिया.
गाजा पट्टी पर गुरुवार को दो धमाकों की आवाज सुनाई दी. हालांकि, शुरुआत में पता नहीं चल पाया कि किसे निशाना बनाया गया. लेकिन बाद में इजरायल की ओर से कहा गया कि उसके लड़ाकू विमानों ने सुरंगों और हमास के हथियार निर्माण स्थलों को निशाना बनाया. इजरायल हमास को एक आतंकी संगठन मानता है. गाजा पट्टी पर हमास का कब्जा है.
इससे पहले गाजा से 25 और लेबनान से 34 रॉकेट इजरायल पर दागे गए थे. इजरायल रक्षा बलों ने इसे 2006 के बाद का सबसे बड़ा रॉकेट हमला बताया. रक्षा बलों के मुताबिक, हमास द्वारा दागे गए रॉकेट में ज्यादातर को विफल कर दिया गया. इन हमलों में दो लोगों मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. वहीं, इस हमले के बाद इजरायल के पीएम जामिन नेतन्याहू सुरक्षा कैबिनेट की बैठक में कहा था कि इजरायल का जवाब हमारे दुश्मनों से महत्वपूर्ण कीमत वसूलेगा.
इजरायली विमानों ने गाजा पर जैसे ही हमला किया, जवाब में विमानों पर रॉकेट दागे गए. इसके साथ इजरायली सीमावर्ती इलाकों में सायरन बजने लगे.इजरायल रक्षा बलों ने दावा किया कि लेबनान में भी एयरस्ट्राइक की गई है. हालांकि, अभी इसकी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी लेबनान में धमाके की आवाज सुनाई दी.
इजरायल ने इस एयरस्ट्राइक के लिए हमास को दोषी ठहराया. इजरायल और फिलिस्तीन के बीच ये तनाव ऐसे वक्त पर सामने आया, जब हमास के प्रमुख इस्माइल हनियाह लेबनान दौरे पर पहुंचे थे. दोनों देशों के बीच ये पूरा तनाव अल-अक्सा मस्जिद को लेकर हुआ, आईए जानते हैं कि फिलिस्तीन-इजराइल के बीच क्या है विवाद?
तीन धर्मों का पवित्र स्थल है यरूशलम

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.