गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए शेर के पिंजरे में घुसा, सेल्फी ली और बाहर आई कई टुकड़ों में लाश
AajTak
उज्बेकिस्तान के पार्केंट में एक निजी चिड़ियाघर में ज़ूकीपर की दर्दनाक मौत का एक खौफनाक मामला सामने आया है. 44 साल के एफ. इरिसकुलोव ने अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के चक्कर में ऐसा कदम उठाया, जो उनकी जान पर भारी पड़ गया.
उज्बेकिस्तान के पार्केंट में एक निजी चिड़ियाघर में ज़ूकीपर की दर्दनाक मौत का एक खौफनाक मामला सामने आया है. 44 साल के एफ. इरिसकुलोव ने अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के चक्कर में ऐसा कदम उठाया, जो उनकी जान पर भारी पड़ गया.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, इरिसकुलोव ने नाइट शिफ्ट के दौरान सुबह 5 बजे शेरों के पिंजरे का ताला खोला. वह शेरों के करीब जाकर उनकी वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते थे, जिसे बाद में वह अपनी गर्लफ्रेंड को भेजने वाले थे. शुरुआत में शेर शांत बैठे हुए थे. उन्होंने 'सिंबा' नाम के शेर को शांत रहने के लिए कहा और उसकी गर्दन पर हाथ फेरने लगे.
खुले दरवाज़े ने ली जूकीपर की जान बताया जा रहा है कि शेरों के पिंजरे का गेट खुला रह जाने की वजह से शेर बाहर निकल आए थे.जूकीपर ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद एक शेर ने उन पर हमला कर दिया. वीडियो में इरिसकुलोव बार-बार 'शांत रहो, शांत रहो' कहते हुए सुने गए, लेकिन शेरों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया.
वीडियो में कैद हुई दर्दनाक मौत वीडियो में जूकीपर की चीखें और शेरों के काटने की आवाज़ें भी साफ सुनाई देती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, शेरों ने उन्हें मार डाला और पूरी तरह से अपना शिकार बना लिया. यह वीडियो इतना विभत्स है कि इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता.
पुलिस का बयान आया सामने डेली स्टार के मुताबिक, पुलिस ने इस घटना पर बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि17 दिसंबर को ताशकंद क्षेत्र के पार्केंट जिले में स्थित निजी जू 'लायन पार्क' के तीन शेर पिंजरे से निकलकर चिड़ियाघर के आंगन में आ गए. इन शेरों ने 44 साल जूकीपर पर हमला कर दिया, जिसकी गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई.
इस घटना ने चिड़ियाघर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. खुले पिंजरे की वजह से शेरों का भागना और जूकीपर की मौत, यह पूरी घटना प्रशासन की बड़ी लापरवाही को दिखाती है.
HMD New Smartphone: HMD ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो बजट रेंज में आता है. कंपनी ने इस फोन को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया है. ये फोन एंट्री लेवल यूजर्स के लिए हैं, जो 4000mAh की बैटरी के साथ आता है. फोन Android 14 Go Edition पर काम करता है. इसमें 8MP का रियर कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.