'गर्लफ्रेंड अफसर बन गई, मैं 5 बार UPSC में फेल हो गया', युवक का वीडियो वायरल
AajTak
दिल्ली का मुखर्जी नगर UPSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग का गढ़ है. यहां से देश को हर साल कई IAS, IPS, IRS और अन्य अधिकारी मिलते हैं. लेकिन, सफलता के साथ यहां असफलता की भी कई कहानियां हैं. 11 साल से UPSC की तैयारी कर रहे युवक की कहानी काफी सुर्खियां बटोर रही है.
दिल्ली में जो लोग UPSC, SSC या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने आते हैं, उनमें से काफी लोग मुखर्जी नगर में रहते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुखर्जी नगर एक अहम केंद्र हैं. इसी मुखर्जी नगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रतियोगी शख्स ने दावा किया कि वह 11 साल से तैयारी कर रहे हैं, 5 बार UPSC का अटेम्प्ट दे चुके हैं.
शख्स का कहना है कि उनकी गर्लफ्रेंड अधिकारी बन गई. यूट्यूबर शिवम दिवाकर ने हरेंद्र पांडेय नाम के UPSC अभ्यर्थी से बात की. हरेंद्र ने कहा, सफल होने के बाद दुनिया बदल जाती हैं. क्योंकि 'असफलता वह पाप है, जिसे दुनिया कभी माफ नहीं करती है.'
हरेंद्र पांडेय बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं. वीडियो में हरेंद्र ने अपनी लव लाइफ, जीवन के उतार-चढ़ाव, असफलता को लेकर तमाम बातें कीं.
हरेंद्र ने कहा, उनका दिल भी कभी किसी के लिए धड़का था, पर उनका नाम जाहिर नहीं कर सकते. ना वह बताना चाहते हैं.
हरेंद्र ने कहा कि वह सफल हो गईं और अधिकारी हैं. उनसे कभी संपर्क नहीं हुआ. वह किस कैडर में हैं? किस जिले में हैं? इस बारे में हरेंद्र ने नहीं बताया.
हरेंद्र बोले- 11 साल हो चुके हैं, 5 बार वह UPSC का एग्जाम दे चुके हैं. 4 बार उनका प्रदर्शन अच्छा रहा. लेकिन उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और सेलेक्शन नहीं हुआ. उनके साथ के कई लोग तो IAS, IPS हैं, इनमें से कई लोग टॉपर भी रह चुके हैं.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.