
गणतंत्र दिवस पर वायु सेना की धाक से गरजा आसमान, गर्व से भर देगा विमानों के अंदर का फील, देखें VIDEO
AajTak
Republic Day Air Force Fly Past: भारत ने 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया, जिसमें वायुसेना के हवाई करतबों ने सबका मन मोह लिया. कर्तव्य पथ (पहले राजपथ) पर आयोजित इस समारोह में 40 विमानों ने विभिन्न फॉर्मेशन में उड़ान भरते हुए अपनी शक्ति और कौशल का प्रदर्शन किया.
Republic Day Air Force Fly Past: देश आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ (पहले राजपथ) पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 26 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली में कर्तव्य पथ से 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का नेतृत्व किया. परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर फ्लाई-पास्ट प्रस्तुत किया, जिसमें 22 लड़ाकू विमान, 11 परिवहन विमान और 7 हेलीकॉप्टर सहित कुल 40 विमान शामिल थे.
जमीनी कारनामों के बाद, हवाई करतबों ने लोगों को हैरान कर दिया. आकाश में विमानों की गर्जना ने रोमांचक और साहसिक हवाई करतबों की श्रृंखला ने सभी को अंचभित कर दिया. इस दौरान विमानों ने 10 फॉर्मेशन से सभी को रोमांचित किया. वायु सेना की ओर से फ्लाई-पास्ट की वीडियो भी जारी की गई है जिसमें आकाश की गोद में करतब करते विमानों के अंदर और बाहर की वीडियो आपको दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देगी और गौरवान्वित महसूस करेंगे.
अजय फॉरमेशन
तीन अपाचे हेलीकॉप्टरों ने विक फॉर्मेशन में उड़ान भरी. यह फॉर्मेशन भारतीय वायुसेना की शक्ति और समन्वय का प्रतीक है.
सतलुज फॉरमेशन
दो डॉर्नियर-228 और एक एएन-32 विमान ने विक फॉर्मेशन में उड़ान भरते हुए सतलुज फॉर्मेशन तैयार किया. यह फॉर्मेशन भारतीय वायुसेना के सामरिक कौशल को दर्शाता है.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.