खेल बदला, खिलाड़ी बदले, पर कप्तान नहीं... कैसा रहा नीतीश कुमार का सियासी सफर?
Zee News
Nitish Kumar History: नीतीश कुमार की बिजली विभाग में सरकारी नौकरी लगी, लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया और सियासत का सफर शुरू किया. इसके बाद नीतीश ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
नई दिल्ली: Nitish Kumar History: बीते 15 साल में बिहार की राजनीति में उठा-पटक का दौर कई बार देखा गया. कभी BJP, तो कभी RJD सत्ता में आई. कभी RJD बड़ी पार्टी बनी, तो कभी BJP. लेकिन इतना सब होने के बाद भी एक नाम हमेशा प्रासंगिक रहा, जो न तो सियासत से दूर रहा और न ही मुख्यमंत्री की कुर्सी से. ये नाम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है. नीतीश कुमार बिहार के 'किंग' भी हैं और 'किंगमेकर' भी. नीतीश कभी BJP के साथ रहे, तो कभी RJD के साथ. उनकी पार्टी JDU भले सीटें कम लाई हो, लेकिन मुख्यमंत्री वही बने. एक बार फिर पूरे देश की नजरें नीतीश कुमार पर टिकी हुई हैं. दावा है कि वो RJD का साथ छोड़कर BJP के साथ जा रहे हैं. आइए, जानते हैं नीतीश का सियासी सफर...