क्रिसमस, नए साल का जश्न और सनबर्न फेस्टिवल... गोवा में जुटेंगे देश-दुनिया के सैलानी, बढ़ेगा कोविड का खतरा!
AajTak
गोवा में नए साल, क्रिसमस सेलिब्रेशन के साथ ही 28 से 30 दिसंबर के बीच सनबर्न फेस्टिवल होने जा रहा है. इसमें दुनियाभर से हजारों की तादात में सैलानी आने वाले हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा एक बार फिर से बढ़ गया है. पिछले दो हफ्तों में कोरोना संक्रमित 23 लोगों की मौत हो चुकी है. ये आंकडे डराने वाले हैं.
एक तरफ गोवा में नए साल और क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. राज्य में 28 से 30 दिसंबर के बीच सनबर्न फेस्टिवल होने जा रहा है. इस फेस्टिवल में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से हजारों की तादात में सैलानी आने वाले हैं. लिहाजा, एक बार फिर से कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ गया है.
गोवा में कोविड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के 19 मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. वहीं, दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री ने कहा कि नए कोविड वायरस का राज्य में पर्यटन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि हम केंद्र की सलाह के अनुसार उचित देखभाल करेंगे.
25 से 30 हजार लोग होंगे इकठ्ठा, दिखेगा वायरस का असर
हालांकि, कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. शेखर सालकर ने कहा कि राज्य में 28 से 30 दिसंबर के बीच आयोजित सनबर्न फेस्टिवल के दौरान कोविड के फैलने का खतरा है. उन्होंने कहा कि 28 से 30 दिसंबर के बीच दुनिया भर से 25 से 30 हजार लोग इकट्ठा होंगे. इससे कोविड के नए वायरस का ज्यादा असर दिखाई दे सकता है.
पिछले ढाई हफ्ते में कोरोना संक्रमित 23 लोगों की मौत
पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से मरीज बढ़े हैं और मरीजों की जान गई है, वो चिंताजनक है. आंकड़े कहते हैं कि पिछले ढाई हफ्ते में कोरोना संक्रमित 23 लोगों की मौत हुई है. देश में एक बार फिर कोरोना ने टेंशन बढ़ाई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर केंद्र सरकार ने एहतियात बरतने की सलाह दी है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.